नई दिल्ली। अबू धाबी में खेले गए T20 मैच में कोलकाता को 49 runs से हरा दिया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.0 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए थे। जवाब में 196 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने 20.0 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच रहे।
मुंबई की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 80 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव 47, सौरभ तिवारी 21, हार्दिक पांड्या 18 और कीरोन पोलार्ड ने 13 रन बनाए। केकेआर की तरफ से शिवम मावी ने 32 रन देकर दो विकेट लिए। आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत (15.50 करोड़ रुपये) पाने वाले विदेशी खिलाड़ी पैट कमिंस सबसे महंगे साबित हुए। उन्होंने 49 रन दिए और कोई विकेट हासिल नहीं किया। सुनील रन ने 22 रन और आंद्रे रसेल ने 17 रन देकर एक-एक विकेट हासिल किए। कुलदीप यादव ने 39 दिए और उन्हें भी कोई विकेट नहीं मिला। इस मैच में केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया।
कोलकाता नाइटराइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल, सुनील नरेन, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान-विकेटकीपर), इयोन मोर्गन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव।
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।