स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास: आयरलैंड के खिलाफ धमाकेदार बल्‍लेबाजी करते हुए मात्र 70 गेंदों में जड़ा शतक…

Update: 2025-01-15 07:37 GMT

राजकोट। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इतिहास रचते हुए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक बनाने का कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। आयरलैंड के खिलाफ सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में मंधाना ने मात्र 70 गेंदों में शतक जड़ते हुए नया रिकॉर्ड स्थापित किया।

यह उनकी 10वीं वनडे सेंचुरी है, जिससे वह इस फॉर्मेट में डबल डिजिट शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं।

135 रनों की पारी के साथ स्मृति मंधाना ने तोड़ा रिकॉर्ड

स्मृति मंधाना ने अपनी पारी की शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी की। आयरिश गेंदबाजों के खिलाफ मंधाना का हमला पहले ही गेंद से शुरू हो गया था। अर्धशतक पार करते ही उन्होंने अपनी रफ्तार और बढ़ा दी और 70 गेंदों में शतक पूरा किया। शतक के बाद भी मंधाना नहीं रूकीं उन्‍होनें शानदार बल्‍लेबाजी करते हुए 80 गेंदों पर 135 रन बनाए।

इस पारी में मंधाना ने कई आकर्षक शॉट्स लगाए, जिससे आयरिश गेंदबाज पूरी तरह पस्त हो गए। यह पारी मंधाना के क्रिकेट करियर का एक सुनहरा अध्याय बन गई है।

अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड की ओर बढ़ते कदम

मंधाना ने इस शानदार पारी के साथ इंग्लैंड की नेट सिवर ब्रंट को पीछे छोड़ते हुए महिला वनडे क्रिकेट में 10 शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया। अब उनका लक्ष्य महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड तोड़ना है। इस समय यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग के नाम है, जिनके पास 15 शतक हैं।

भारतीय महिला खिलाड़ियों द्वारा सबसे तेज़ शतक

खिलाड़ी का नाम - विरोधी टीम -  गेंदें (शतक तक)

स्मृति मंधाना - आयरलैंड - 70

हरमनप्रीत कौर - दक्षिण अफ्रीका - 87

हरमनप्रीत कौर - ऑस्ट्रेलिया - 90

जेमिमा रोड्रिग्स - आयरलैंड -  90

हरलीन देओल - वेस्टइंडीज - 98

स्मृति की इस अद्वितीय पारी ने क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में नई उम्मीद और गर्व भर दिया है।

Similar News