मेलबर्न। भारतीय टीम को ऑट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले बड़ी राहत मिली है। तीसरे टेस्ट मैच से पहले सभी भारतीय खिलाड़ियों का यहां कोरोना टेस्ट किया गया। जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके बाद टीम इण्डिया 7 जनवरी से होने वाले तीसरे मैच के लिए सिडनी रवाना हो गई। इस सीरीज में दोनों टीमें 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर है।
रोहित शर्मा सहित पांच खिलाडियों पर चल रही जांच -
भारतीय टीम के पांच खिलाड़ी रोहित शर्मा, रिषभ पंत, शुभमन गिल, नवदीप सैनी और पृथ्वी शॉ पर बायो बबल उल्लंघन ममले में जांच चल रही है। बता दें की नए साल के अवसर पर ये पांचों खिलाड़ी एक रेस्त्रां में खाना खाने पहुंचे थे। जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और बीसीसीआई ने इस मामले में जांच पर सहमति जताई है। इसके बाद इन खिलाडियों को एहतियातन आइसोलेशन में रखा गया था।अब खिलाड़ियों के कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने के बाद टीम इंडिया ने राहत की सांस ली है।