विराट कोहली के नेतृत्व में आरसीबी की तरफ से खेलने के लिए बेताब हैं आरोन फिंच, जानें

Update: 2020-08-08 07:51 GMT

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिमिटेड ओवर्स के कप्तान आरोन फिंच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) में विराट कोहली के नेतृत्व में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की तरफ से खेलने के लिए बेताब हैं। पिछले साल दिसंबर में आईपीएल 2020 ऑक्शन में उन्हें 4.4 करोड़ में आरसीबी ने खरीदा था। विराट कोहली यह उम्मीद कर रहे हैं कि आरोन फिंच उनके बल्लेबाजी संघर्ष को खत्म करेंगे।

आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया के लिए 61 टी-20, आईपीएल में 75 मैच और बिग बैश लीग में 62 मैच खेल चुके हैं। आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन के बल्लेबाज रहे आरोन फिंच फिलहाल तीसरे नंबर के बल्लेबाज है। आईपीएल 2020 की शुरुआत 19 सितंबर से यूएई में हो रही है। आरोन फिंच ने एएनआई से बातचीत में कहा, ''यह पहला मौका होगा जब मैं विराट कोहली के नेतृत्व में खेलूंगा, मैं बहुत उत्साह में हूं।''

उन्होंने आगे कहा, ''मैं उनके खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई साल खेला हूं, लेकिन आईपीएल प्रतियोगी क्रिकेट है। मैं उम्मीद करता हूं कि मेरा अनुभव मेरे काम आएगा और मैं टीम के लिए उपयोगी साबित होऊंगा। मैं विराट कोहली के दबाव को कम करने का प्रयास करूंगा।''

2017-18 में वह संघर्ष करते दिखाई दिए थे। 2019 में वह आईपीएल से बाहर रहे ताकि विश्व कप की तैयारियां कर सकें। फिंच ने आईपीएल में अबतक 75 मैचों में 26.31 की औसत से 1737 रन बनाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच का कई बार विराट कोहली से सामना हुआ है, लेकिन आईपीएल में सब कुछ अलग होगा। हालांकि आरोन फिंच ने कहा, ''मैं चिन्नास्वामी स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ मिस करूंगा, लेकिन आरसीबी में कई महान खिलाड़ी हैं। इनके साथ मौका मिलना मेरे लिए बड़ी बात है।''

विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, देवदत्त पड्डिकल, पार्थिव पटेल, आरोन फिंच, जोशुआ फिलिप, शहबाज अहमद, गुरुकीरत सिंह मान, पवन देशपांडे, मोइन अली, शिवम दुबे, क्रिस मौरिस, इसुरु उडाना, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, केन रिचर्ड्सन, डेल स्टेन।

Tags:    

Similar News