T20 Wc Prize Money: आईसीसी ने टी20 विश्व कप 2024 जीतने वाली टीम को मिलेगी इतनी बड़ी रकम

आपको बताते चलें कि इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) के अनुसार, जो भी टीम इस T20 World Cup2024 में विजेता बनेगी उस विजेता टीम को करीब 24.5 लाख डॉलर और उपविजेता को कम से कम 12.8 लाख डॉलर मिलेंगे। भारतीय करेंसी में राशि वजेता टीम के लिए करीब 19.95 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि उपविजेता को 10.64 करोड़ रुपये मिलेंगे।

Update: 2024-06-28 12:38 GMT

T20 World Cup2024: भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मुक़ाबले को 68 रन के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया है। भारत ने इंग्लैंड को 68 रन से हराकर साल 2022 के टी 20 विश्व कप का बदला पूरा किया। 2022 के सेमीफाइनल मुक़ाबले में इंग्लैंड ने भारतीय टीम 10 विकेट से मात दी थी। अब 29 जून को इंडिया का मैच फाइनल में साउथ अफ्रीका से होगा। 10 साल बाद भारतीय टीम को टी20 विश्व कप के फाइनल में खेलने का मौका मिलेगा। इसके पहले साल 2014 में भारतीय टीम फाइनल मैच खेली थी। मगर क्या आपको इस बात की जानकारी है अगर कोई टीम फाइन का मुकाबला जीतती है तो उसे कितने पैसे मिलते है, आईए आपको बताते हैं।

आपको बताते चलें कि इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) के अनुसार, जो भी टीम इस T20 World Cup2024 में विजेता बनेगी उस विजेता टीम को करीब 24.5 लाख डॉलर और उपविजेता को कम से कम 12.8 लाख डॉलर मिलेंगे। भारतीय करेंसी में राशि विजेता टीम के लिए करीब 19.95 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि उपविजेता को 10.64 करोड़ रुपये मिलेंगे।

कितनी है ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 कुल पुरस्कार राशि?

बता दें कि इस बार के T20 World Cup 2024 में प्राइज मनी की धनराशि 11.30 मिलियन डॉलर तय की गई है, अगर इस रूपयों की भारतीय रूपयों में कनवर्ट करें तो ये धनराशि 93 करोड़ रुपये के बराबर है।

ICC T20 World Cup 2024 हर टीम को कितने रूपए मिलते हैं?

वहीं अगर बात की ICC T20 World Cup में टीमों के भाग लेने की,कि उन्हें कितने रूपए मिलते हैं तो ICC T20 World Cup 2024 में भाग लेनी वाली हर टीम को कम से कम 225,000 डॉलर मिले है, जो 1.87 करोड़ रुपए बनते है। अगर कोई टीम सेमीफाइनल तक पहुंचती है और हार जाती है तो उसे 787,500 डॉलर मिलेंगे तो भारतीय मुद्रा में 6.5 करोड़ रुपये के बराबर है। इसी के साथ अगर बात की जाए ICC T20 World Cup 2024 के SUPER 8 यानी 8 चरण तक पहुंचने वाली टीम की तो जो भी चार टीमें इस श्रृंखला से बाहर होंगी उनमें से हर एक टीम को 382,500 डॉलर मिलेंगे, जो करीब 3.1 करोड़ रुपये बनते है।

Tags:    

Similar News