महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप : भारतीय टीम पहले मैच में पकिस्तान से भिड़ेगा, देखें शेड्यूल
नईदिल्ली। भारत 6 मार्च, 2022 को तौरंगा में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 के अपने शुरुआती मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगा। महिला विश्व कप 4 मार्च, 2022 को तौरंगा के बे ओवल में शुरू होगा, जिसमें मेजबान न्यूजीलैंड का सामना वेस्टइंडीज से होगा। इसके बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया अगले दिन हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में आमने-सामने होंगे। 31 दिनों में कुल 31 मैचों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आठ टीमें विश्व कप खिताब के लिए भिड़ेंगी।
आईसीसी के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और भारत ने आईसीसी महिला चैम्पियनशिप 2017-20 में अपनी स्थिति के आधार पर इस आयोजन के लिए क्वालीफाई किया, जबकि मेजबान होने के नाते न्यूजीलैंड को सीधा प्रवेश मिला। विश्वकप 2022 लीग प्रारूप में खेला जाएगा, जहां सभी आठ टीमें एक बार एक-दूसरे से भिड़ेंगी, जिसके अंत में शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।विश्व कप का पहला सेमीफाइनल 30 मार्च को वेलिंगटन के द बेसिन रिजर्व में खेला जाएगा जबकि हेगले ओवल 31 मार्च को दूसरे सेमीफाइनल की मेजबानी करेगा।टूर्नामेंट का फाइनल 3 अप्रैल को खेला जाएगा। आईसीसी के अनुसार सेमीफाइनल और फाइनल दोनों के लिए रिजर्व डे रखा गया है।