IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स का बड़ा दांव, पूर्व कप्तान की धमाकेदार वापसी से बदलेगा खेल...
IPL 2025: आईपीएल 2025 के आगाज से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिससे टीम को नया मार्गदर्शन मिलने की उम्मीद है। फ्रेंचाइजी ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन को अपना मेंटर नियुक्त किया है। यह पहली बार होगा जब पीटरसन किसी टीम में मेंटर की भूमिका निभाएंगे। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी शैली और गहरी क्रिकेट समझ दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में बढ़त दिला सकती है।
दिल्ली कैपिटल्स को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की तैयारी
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के लिए अपने कोचिंग स्टाफ में कई अनुभवी नाम शामिल किए हैं । हेमंग बदानी को मुख्य कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि मैथ्यू मॉट सहायक कोच की भूमिका निभाएंगे। गेंदबाजी विभाग की कमान मुनाफ पटेल को सौंपी गई है। वहीं क्रिकेट निदेशक के रूप में वेणुगोपाल राव अपनी रणनीतिक क्षमता का योगदान देंगे। इन सभी दिग्गजों के बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन मेंटर के रूप में अपनी सलाह देकर टीम को मजबूती देने का काम करेंगे ।
🚨 𝑩𝑹𝑬𝑨𝑲𝑰𝑵𝑮 🚨
— Sportskeeda (@Sportskeeda) February 27, 2025
Delhi Capitals have announced former England batter and ex-DC player Kevin Pietersen as their new mentor for the upcoming IPL 2025 💙🤝#KevinPietersen #DelhiCapitals #IPL2025 #Sportskeeda pic.twitter.com/hsIUq0uyhQ
आईपीएल में पीटरसन का प्रदर्शन
केविन पीटरसन का आईपीएल करियर भले ही ज्यादा लंबा न रहा हो, लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा। उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 36 मैच खेले, जिसमें 36 पारियों में 35.75 की शानदार औसत से 1001 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक जड़े। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी का अंदाजा उनके 134.73 के स्ट्राइक रेट से लगाया जा सकता है। पीटरसन ने आईपीएल में कई टीमों का हिस्सा बनकर अपना अनुभव साझा किया हैं। दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर के रूप में पीटरसन टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
IPL में तीन टीमों के साथ पीटरसन का सफर
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने आईपीएल में पहली बार 2009 में कदम रखा, जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। वह 2009 से 2010 तक आरसीबी का हिस्सा रहे। इसके बाद उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (अभी, दिल्ली डेयरडेविल्स) और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए भी खेला।
पीटरसन ने अपने आईपीएल करियर में 17 मुकाबलों में कप्तानी की, लेकिन इस भूमिका में उन्हें खास सफलता नहीं मिली। 2014 में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स की अगुवाई की, लेकिन टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। पूरे सीजन में दिल्ली ने 14 में से सिर्फ 2 मुकाबले जीते और अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर रही। हालांकि, बतौर बल्लेबाज पीटरसन का आईपीएल करियर प्रभावशाली रहा।अब मेंटर के रूप में उनका अनुभव दिल्ली कैपिटल्स के लिए कारगर साबित हो सकता है।