टेस्ट क्रिकेट में धमाका: अविश्वसनीय! 5 रन पर 4 विकेट, इतिहास रचने वाला वेस्टइंडीज गेंदबाज
Jayden Seales : बांग्लादेश के खिलाफ किंग्सटन में खेले जा रहे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के एक गेंदबाज ने कहर बरपाया। रिकॉर्ड इस तरह से तोड़ा कि क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में ऐसा अविश्वसनीय वाकया देखने को मिला। जी हां, हम बात कर रहे हैं वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स (Jayden Seales) की जिन्होंने ये कारनामा किया है। बता दें कि बांग्लादेशी टीम दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 200 रन के आंकड़े से काफी पीछे रह गई। इससे वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम को मैच पर पकड़ बनाने का मौका मिल गया। वेस्टइंडीज टीम के जेडन सील्स (Jayden Seales) ने ऐसी गेंदबाजी की, कि भारतीय गेंदबाज का रिकॉर्ड टूट गया।
टूटा भारतीय गेंदबाज का रिकॉर्ड
गेंदबाज जेडन सील्स ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में 15.5 ओवर गेंदबाज़ी की,जिसमें उन्होंने 10 मेडन फेंके। उन्होंने 5 रन देकर 4 विकेट लिए। इस दौरान जायडेन की इकॉनमी 0.31 रही। यह 1978 के बाद से पुरुषों के टेस्ट क्रिकेट में दर्ज की गई सर्वश्रेष्ठ इकॉनमी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव के नाम दर्ज था। आपको याद होगा कि यादव ने 2015 में खेले गए टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 0.42 की इकॉनमी से गेंदबाजी की थी। यादव ने 21 ओवर में 16 मेडन फेंके और 9 रन देकर 3 विकेट लिए। लेकिन जेडन सील्स ने उमेश का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया है।
वेस्टइंडीज(West Indies) जेडन सील्स ने पहला टेस्ट 201 रनों के बड़े अंतर से जीता था। अब अगर वे दूसरा टेस्ट भी जीत जाते हैं तो टेस्ट सीरीज जीत लेंगे।