ICC ने खोली पोल: चोट की एक्टिंग का खामियाज़ा, क्रिकेटर पर आईसीसी का कड़ा प्रहार

Update: 2024-12-14 14:16 GMT

ICC's strong attack on cricketer: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में खिलाड़ियों के बीच टकराव अक्सर देखने को मिलता है। खिलाड़ियों और अंपायरों के बीच भी झड़पें देखने को मिलती हैं। मैच के दौरान होने वाले छोटे-मोटे मामले मैदान पर ही सुलझ जाते हैं, लेकिन कई बार कुछ खिलाड़ी हद पार कर जाते हैं। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद क्या कार्रवाई करती है? ऐसा ही कुछ अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर गुलबदीन नैब के साथ हुआ, जहां जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर सवाल उठाने के लिए उन्हें सजा दी गई है। 

गुलबदीन ने क्या किया 

यह घटना जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच के दौरान हुई। जिम्बाब्वे की पारी के 11वें ओवर में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान गेंदबाजी कर रहे थे। उनकी एक गेंद पर जिम्बाब्वे के बल्लेबाज ताशिंगा मुस्किवा के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील हुई, जिसे अंपायर ने खारिज कर दिया। इसके बाद गुलबदीन ने इस फैसले का मजाक उड़ाया और विकेट का जश्न मनाने के लिए मैदान पर सिर झुकाकर डीआरएस की अपील की। 

ICC ने लगाया गुलबदीन पर जुर्माना

 इस मैच में डीआरएस की सुविधा उपलब्ध नहीं थी, इसलिए रिव्यू की अपील करना अंपायर के फैसले का अपमान माना गया। तब मैच रेफरी ने गुलबदीन पर आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन करने का आरोप लगाया, जो अंपायर के फैसले के खिलाफ विरोध दर्ज कराने से संबंधित है। गुलबदीन ने अपनी गलती स्वीकार की, जिसके बाद मैच रेफरी ने उनकी मैच फीस का 15 प्रतिशत काटकर उन्हें दंडित किया। इतना ही नहीं, उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया। 

मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने जिम्बाब्वे को 50 रनों के बड़े अंतर से हराया। इसके साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। इस एक्शन से पहले गुलबदीन ने भी अहम पारी खेली। 21 गेंदों पर 26 रन बनाकर उन्होंने टीम को 153 रनों के अहम स्कोर तक पहुंचाया। जिम्बाब्वे की टीम सिर्फ 103 रनों पर सिमट गई। कप्तान राशिद खान और तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने 3-3 विकेट लिए। 

मुकाबले के दौरान की थी चोट की एक्टिंग 

यह पहली बार नहीं है जब गुलबदीन अपने प्रदर्शन से ज्यादा मैदान पर अपनी अजीबोगरीब हरकतों के लिए चर्चा में आए हों। इससे पहले जून में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी गुलबदीन अपनी हरकतों के कारण चर्चा में आए थे। बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान खिलाड़ी अचानक फील्डिंग के दौरान चोटिल होने का नाटक करने लगे थे। उनकी इस हरकतों के कारण मैच कुछ देर के लिए बाधित रहा था, जिसके कारण बारिश से प्रभावित उस मैच में बांग्लादेशी टीम पिछड़ने लगी थी। गुलबदीन की इस हरकत के लिए काफी आलोचना हुई थी।

Tags:    

Similar News