WPL 2025: चौथे मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली को 8 विकेट से हराया, स्मृति मंधाना की धमाकेदार पारी
RCB defeated Delhi by 8 wickets
WPL 2025 : विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच भिड़ंत हुई। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी कप्तान स्मृति मंधाना की शानदार बैटिंग के दम पर दिल्ली को एकतरफा हार दी। मुकाबला वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला गया। इस जीत के साथ दिल्ली को सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लगातार दूसरी जीत हासिल की।
बेंगलुरु ने किया आसान लक्ष्य का पीछा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। कप्तान स्मृति मंधाना के लिए सही साबित हुआ। रेणुका ठाकुर ने पहले ओवर में ही शेफाली वर्मा को आउट कर दिल्ली को एक बड़ा झटका दिया। इसके बाद दिल्ली की टीम 7वें ओवर में दूसरा विकेट भी खो बैठी और इसके बाद कोई भी बल्लेबाज पारी को संभालने में सफल नहीं हो पाया। दिल्ली की टीम 19.3 ओवरों में 141 रन बनाकर पूरी तरह से ऑलआउट हो गई। जेमिमा रोड्रिग्स ने 34 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाए, जबकि बाकी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से रेणुका ठाकुर और जॉर्जिया वेयरहैम ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 3-3 विकेट हासिल किए जिससे वे टीम की सबसे सफल गेंदबाज बनीं। इसके अलावा किम गर्थ और एकता बिष्ट ने भी अपनी भूमिका निभाते हुए 2-2 विकेट झटके।
स्मृति मंधाना और डैनी वायट की ओपनिंग साझेदारी
बता दें 142 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत बेहद मजबूत रही। स्मृति मंधाना और डैनी वायट ने शानदार ओपनिंग साझेदारी की, जिसमें दोनों ने पहले विकेट के लिए 10.5 ओवर में 107 रन जोड़ दिए। डैनी वायट ने 33 गेंदों पर 42 रन बनाए जबकि स्मृति मंधाना ने तेज गति से रन बनाते हुए 26 गेंदों पर 50 रन पूरे किए। इसके बाद भी मंधाना की बल्लेबाजी जारी रही और उन्होंने 47 गेंदों पर 172.34 की स्ट्राइक रेट से 81 रन बनाए। उन्होंने 3 छक्के और कई चौके भी लगाए।