Champions Trophy 2025: 25 साल बाद इस टीम से होगी भारत की टक्कर, जानें पिछली भिड़ंत में किसका रहा था पलड़ा भारी...

Update: 2025-03-01 14:47 GMT

Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025, IND VS NZ : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में क्रिकेट प्रशंसकों को रोमांचक मुकाबलों की सौगात मिल रही है। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। गौरतलब है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 1998 में हुई थी। इसे हर 4 साल में आयोजित किया जाता था। दिलचस्प बात यह है कि भारतीय टीम पिछले 25 सालों से एक बड़ी टीम के खिलाफ इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाई थी। हालांकि, इस बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। वहीं यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए भी एक ऐतिहासिक और यादगार मौका साबित होगा।

25 साल बाद उतरेंगी भारत और न्यूजीलैंड की टीमें

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। ग्रुप स्टेज में अपने शुरुआती दो मुकाबले जीतकर उसने सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित कर ली है। भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया और फिर पाकिस्तान को मात दी। अब उसका आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा। खास बात यह है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 25 साल बाद आमने-सामने होंगी।

इन दोनों टीमों के बीच इस टूर्नामेंट का इकलौता मुकाबला साल 2000 में खेला गया था। बता दें यह फाइनल मैच था। उस समय भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट पर 264 रन बनाए थे। हालांकि, न्यूजीलैंड ने दो गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया और चैंपियन बना। इसके बाद से दोनों टीमों का इस टूर्नामेंट में कोई मुकाबला नहीं हुआ। अब 25 साल बाद ये टीमें दुबई में 2 मार्च को फिर से भिड़ेंगी। यह क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद खास मुकाबला होगा।

आंकड़ों में आगे टीम इंडिया

 भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 25 साल बाद एक बार फिर आमने-सामने होंगी। अब तक दोनों टीमों के बीच 118 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से 60 मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है। वहीं न्यूजीलैंड 50 मैच जीतने में सफल रहा है। दिलचस्प बात यह है कि दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 वनडे मैचों में भारत ने लगातार जीत हासिल की है। ऐसे में इस मैच में भी टीम इंडिया का पलड़ा भारी माना जा रहा है।

Tags:    

Similar News