Lakshya Sen: भारतीय बैडमिंटन स्टार पर लगा गंभीर आरोप, कर्नाटक हाईकोर्ट ने दिए जांच के आदेश, जानिए पूरा मामला...
Lakshya Sen: वर्ल्ड चैंपियनशिप और कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का नाम रोशन करने वाले बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन इस वक्त गंभीर विवाद में घिर गए हैं। उन पर उम्र में हेरफेर करने का आरोप लगा है, जिसके चलते कर्नाटक हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। इस मामले में उनके माता-पिता और कोच भी शक के घेरे में हैं, जिससे यह विवाद और गहरा गया है।
लक्ष्य पर आरोप है कि उन्होंने जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए अपनी उम्र में फर्जीवाड़ा किया।
हाईकोर्ट में पेश हुए ठोस सबूत
कर्नाटक हाईकोर्ट में लक्ष्य सेन के खिलाफ दायर याचिका को खारिज करने की अपील की गई थी, लेकिन न्यायाधीश एम.जी. उमा ने इसे नामंजूर कर दिया। कोर्ट ने कहा कि पहली नजर में ऐसे ठोस सबूत मौजूद हैं जो अपराध की ओर इशारा करते हैं। शिकायतकर्ता ने सूचना के अधिकार (RTI) के तहत प्राप्त दस्तावेज भी कोर्ट में पेश किए हैं।
क्या है पूरा मामला?
शिकायत के मुताबिक लक्ष्य सेन और उनके भाइयों की उम्र में हेरफेर कर उन्हें जूनियर टूर्नामेंट में खेलने का मौका दिलाया गया। आरोप है कि उनकी जन्मतिथि को करीब ढाई साल घटाया गया, ताकि वे जूनियर बैडमिंटन श्रेणी में खेल सकें। युवा मामलों के मंत्रालय की जांच में उनके पिता को रिकॉर्ड में हेरफेर करने का दोषी पाया गया था। अब हाईकोर्ट ने इस मामले की गहराई से जांच के आदेश दिए हैं।
लक्ष्य सेन का करियर और उपलब्धियां
23 वर्षीय लक्ष्य सेन भारत के प्रमुख बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते थे। इसके अलावा वह थॉमस कप और एशियन गेम्स में भी पदक जीत चुके हैं। उनके कोच विमल कुमार और प्रकाश पादुकोण हैं।
अब यह देखना होगा कि इस जांच का परिणाम क्या निकलता है.....