BAN VS IND: अगस्त में होगा भारतीय टीम का दौरा, पहली बार इस देश में खेलेगी टी20 सीरीज, BCCI ने जारी किया शेड्यूल

India tour of Bangladesh Schedule 2025: आईपीएल 2025 के बाद भारतीय टीम का अगला बड़ा दौरा इंग्लैंड में होगा, जहां दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इसके बाद टीम इंडिया बांग्लादेश का दौरा करेगी, जहां वह वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस दौरे का शेड्यूल जारी कर दिया है और इस दौरे की शुरुआत 17 अगस्त से होगी। आखिरी मैच 31 अगस्त को खेला जाएगा। यह दौरा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद टीम इंडिया की पहली व्हाइट बॉल सीरीज होगी। बता दें कि बांग्लादेश में भारतीय टीम की यह पहली टी20 सीरीज भी होगी जो इस दौरे को और भी खास बनाती है।
भारत की वनडे और टी20 सीरीज की तारीखें तय
टीम इंडिया के बांग्लादेश दौरे के लिए BCCI ने शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। दौरे की शुरुआत 17 अगस्त से होगी, जब भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच मीरपुर में खेलेगी। इसके बाद दूसरा वनडे 20 अगस्त को मीरपुर में ही होगा।
वहीं तीसरा और आखिरी वनडे 23 अगस्त को चट्टोग्राम में खेला जाएगा। वनडे सीरीज के बाद, भारतीय टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए मैदान में उतरेगी, जिसकी शुरुआत 26 अगस्त को चट्टोग्राम में होगी। टी20 सीरीज का दूसरा मैच 29 अगस्त को चट्टोग्राम और तीसरा मैच 31 अगस्त को मीरपुर में खेला जाएगा।
भारत-बांग्लादेश सीरीज 2025
वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला वनडे: 17 अगस्त – मीरपुर
दूसरा वनडे: 20 अगस्त – मीरपुर
तीसरा वनडे: 23 अगस्त – चट्टोग्राम
टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टी20 मैच: 26 अगस्त – चट्टोग्राम
दूसरा टी20 मैच: 29 अगस्त – मीरपुर
तीसरा टी20 मैच: 31 अगस्त – मीरपुर
T20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी का आगाज़
बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज टीम इंडिया के लिए बहुत अहम होने वाली है। यह सीरीज 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी की शुरुआत मानी जा रही है। यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की मेजबानी में फरवरी और मार्च 2026 में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपने खिताब का बचाव करने उतरेगी। पिछले साल भारत ने वेस्टइंडीज में खेले गए वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी जीती थी।
क्या वनडे सीरीज में दिखेंगे रोहित और विराट?
वनडे सीरीज को लेकर भी फैंस में खास उत्सुकता है। सबसे बड़ा सवाल ये है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली इस दौरे पर टीम के साथ होंगे या नहीं। दोनों सीनियर खिलाड़ी अब ज्यादातर टेस्ट और वनडे मैच ही खेलते हैं। वहीं यह दौरा इंग्लैंड के लंबे टेस्ट दौरे के बाद होगा, इसलिए माना जा रहा है कि उन्हें आराम दिया जा सकता है।