Know the Reasons Why Indian Team Lost the Border-Gavaskar Trophy : भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए अंतिम टेस्ट मैच में भी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ भारत ने सीरीज 1-3 से गंवा दी। भारत ने अपने ऑस्ट्रेलियाई दौरे की शुरुआत शानदार तरीके से की थी, जब पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में उसने जीत दर्ज की थी, लेकिन इसके बाद टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतकर बड़ा उलटफेर किया। इस सीरीज में भारतीय टीम ने कई अहम गलतियां की, जिनकी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। आइए जानते हैं उन तीन प्रमुख गलतियों के बारे में, जिन्होंने टीम इंडिया को शर्मनाक शिकस्त दिलाई।
बुमराह को बाकी गेंदबाजों से समर्थन की कमी पड़ी भारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और कुल 32 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया। हालांकि, बुमराह को दूसरे गेंदबाजों से ज्यादा समर्थन नहीं मिला। अगर मोहम्मद सिराज और बाकी गेंदबाजों ने बुमराह के समान प्रदर्शन किया होता, तो भारतीय टीम शायद बेहतर स्थिति में होती।
सीनियर बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन ने भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ाईं
भारत के लिए इस मैच में सीनियर बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित नहीं कर पाए। रोहित शर्मा तो जसप्रीत बुमराह से भी कम रन बना सके, जिसकी वजह से उन्हें सिडनी टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ा। वहीं विराट कोहली ने एक शतक जरूर लगाया, लेकिन इसके बाद उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा। इन दोनों बल्लेबाजों का फ्लॉप शो भारतीय टीम के लिए बड़ी चिंता का कारण बना। केएल राहुल का प्रदर्शन भी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा।
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को मिली हार
इस सीरीज में रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के कप्तान के रूप में कुछ कमजोर फैसले लिए। उन्होंने कई बार डिफेंसिव फील्ड सेट की, और गेंदबाजी में बदलाव भी प्रभावी नहीं रहे। इसका नतीजा ये हुआ कि ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भी भारत के खिलाफ अच्छे रन बनाए, जिससे उन्होंने मैच में वापसी की।