Jay Shaah: विश्व क्रिकेट में भारत का दबदबा,जय शाह ने संभाली ICC की कमान, क्या चुनौतियों के साथ शुरू होगा कार्यकाल?
क्रिकेट के "शाह" : भारतीय खिलाडियों ने अपने खेल के प्रदर्शन से विश्व क्रूकेट मे भारत का नाम रोशन किया है, वही यह दबदबा दबदबा कायम दिखाई पड़ रहा है। जी हाँ जय शाह( Jay Shaah) ने रविवार ( 1 दिसम्बर) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष के तौर पर पदभार संभाल लिया है।
इससे पहले शाह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव के रूप में काम कर चुके हैं। वही इस साल जय शाह अगस्त में आईसीसी के निर्विरोध अध्यक्ष के रूप में चुने गए थे। अधिकारीकि तौर पर आईसीसी ने रविवार को इस बात की जानकारी दी।
जय शाह ने ग्रेग बार्कले की जगह यह पद संभाला है। बार्कले नवंबर 2020 से आईसीसी अध्यक्ष पद पर थे।
जानिए कितने भारतीय इस पद पर रह चुके हैं?
जय शाह आईसीसी का नेतृत्व करने वाले पांचवें भारतीय हैं। इससे पहले दिवंगत व्यवसायी जगमोहन डालमिया, राजनीतिज्ञ शरद पवार, वकील शशांक मनोहर और उद्योगपति एन श्रीनिवासन का नाम विश्व क्रिकेट संस्था का नेतृत्व करने वाले भारतीयों में शामिल है।
चुनौतियों के साथ शुरू होगा शाह का कार्यकाल?
जय शाह का कार्यकाल फिलहाल आसान नहीं लग रहा है। पीसीबी और बीसीसीआई के बीच खींचतान के बीच इसकी शुरुआत चुनौतियों से होगी, क्योंकि ICC को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल लागू करने का समाधान खोजने की जरूरत है।