Melbourne Raid : कबड्डी में भारत की धाक! अनूप कुमार की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत
Pro Kabaddi All Stars vs Aussie Raiders : मेलबर्न रेड के तहत खेले गए दूसरे मुकाबले में प्रो कबड्डी ऑल स्टार्स और ऑस्ट्रेलिया की ऑसी रेडर्स टीम आमने-सामने थीं। इस रोमांचक मैच में ऑसी रेडर्स ने ऑल स्टार्स को कड़ी चुनौती दी, लेकिन आखिरकार प्रो कबड्डी ऑल स्टार्स ने 45-28 से जीत दर्ज की। ऑसी रेडर्स की कप्तानी जोश कैनेडी ने की, जबकि टीम में डैन हनेरबेरी, बेन नगेंट, माइकल हिबर्ड, डायसन हेपेल और लियाम शेल्स जैसे खिलाड़ी शामिल थे। दूसरी ओर, ऑल स्टार्स टीम की कमान अनूप कुमार के हाथों में थी। उनके साथ जीवा कुमार, अजय ठाकुर, परदीप नरवाल, संदीप नरवाल, राकेश कुमार और विशाल भारद्वाज जैसे स्टार खिलाड़ी टीम का हिस्सा थे। दीपक हूडा, सुकेश हेगड़े और मनिंदर सिंह सब्सीट्यूट प्लेयर्स के रूप में मौजूद थे।
मैच का पहला हाफ पूरी तरह से ऑल स्टार्स के दबदबे में रहा। परदीप नरवाल और मनिंदर सिंह के शानदार खेल के कारण ऑसी रेडर्स की टीम संघर्ष करती दिखी। पहले हाफ के अंत तक स्कोर 24-9 के बड़े अंतर से ऑल स्टार्स के पक्ष में था। दूसरी छमाही में भी ऑल स्टार्स ने अपनी लय बनाए रखी और मैच को आसानी से जीत लिया।
ऑसी रेडर्स ने दी भारतीय खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर
पहले हाफ में भले ही ऑसी रेडर्स भारतीय टीम के खिलाफ ज्यादा प्रभावी नहीं रहे, लेकिन दूसरे हाफ में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रो कबड्डी ऑल स्टार्स को ऑल आउट कर मैच में जोरदार वापसी की। यह प्रदर्शन ऑसी रेडर्स के लिए बेहद खास था, क्योंकि उन्होंने कबड्डी के दिग्गज खिलाड़ियों से सजी टीम को ऑल आउट कर अपनी ताकत दिखाई। हालांकि ऑसी रेडर्स कबड्डी के इस खेल में नए थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने ऑल स्टार्स को कड़ी टक्कर दी। आखिरी 6 मिनट में मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया, जब प्रो कबड्डी ऑल स्टार्स की बढ़त सिर्फ 5 अंकों की रह गई थी। इसके बावजूद, ऑल स्टार्स ने दबाव को संभालते हुए अंत में मैच को अपने नाम कर लिया।