Miami Open: जोकोविच को हराकर Jakub Mensik ने जीता मियामी ओपन, सबसे युवा चैंपियन बन रचा इतिहास...

Update: 2025-03-31 12:01 GMT
Jakub Mensik

 Jakub Mensik

  • whatsapp icon

Jakub Mensik won the Miami Open: चेक रिपब्लिक के युवा टेनिस खिलाड़ी जाकुब मेन्सिक (Jakub Mensik )ने मियामी ओपन में इतिहास रच दिया है। उन्होंने सर्बिया के दिग्गज नोवाक जोकोविच को फाइनल में 7-6, 7-6 से हराकर खिताब अपने नाम किया। यह मुकाबला मियामी के हार्ड रॉक स्टेडियम में खेला गया, जहां मेन्सिक ने अपनी शानदार तकनीक और धैर्य का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।

वहीं महिला एकल के फाइनल में बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने भी बेहतरीन खेल दिखाते हुए जेसिका पेगुला को हराकर अपना 19वां टूर खिताब जीत लिया। मियामी ओपन में इन दोनों खिलाड़ियों की जीत ने टेनिस जगत में नया जोश भर दिया है।

युवा मेन्सिक की जोकोविच पर ऐतिहासिक जीत

महज 19 साल के जाकुब मेन्सिक ने टेनिस के दिग्गज नोवाक जोकोविच को हराकर मियामी ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया। विश्व रैंकिंग में 54वें स्थान पर काबिज मेन्सिक ने 24 ग्रैंड स्लैम विजेता जोकोविच को 100वें पेशेवर खिताब से दूर कर दिया। मैच के दौरान मेन्सिक ने 14 एस लगाते हुए जोकोविच पर आक्रामक हमले किए और उनकी गलतियों का भरपूर फायदा उठाया।

अगर 37 साल के जोकोविच यह फाइनल जीतते तो वह जिमी कोनर्स और रोजर फेडरर के उस क्लब में शामिल हो जाते, जिन्होंने ओपन एरा में 100 या उससे ज्यादा करियर टाइटल्स जीते हैं। कोनर्स ने 109 और फेडरर ने 103 पेशेवर खिताब अपने नाम किए थे। लेकिन मेन्सिक की दमदार जीत ने जोकोविच के इस सपने को फिलहाल के लिए रोक दिया है।

एटीपी फाइनल में सबसे बड़ा उम्र का अंतर

मियामी ओपन 2025 का फाइनल न केवल शानदार खेल का गवाह बना, बल्कि इतिहास में सबसे बड़े उम्र के अंतर वाले मुकाबलों में से एक बन गया। दोनों फाइनलिस्ट जाकुब मेन्सिक और नोवाक जोकोविच के बीच 18 साल 102 दिन का अंतर था। यह अंतर 1976 के बाद किसी भी एटीपी-1000 स्तर के फाइनल या टूर स्तर के फाइनल में सबसे बड़ा उम्र का अंतर है।

इससे पहले यह रिकॉर्ड मॉन्ट्रियल मास्टर्स 2005 में आंद्रे अगासी और राफेल नडाल के बीच हुए फाइनल मुकाबले के नाम था। उस समय अगासी 35 साल के और नडाल महज 19 साल के थे, जिससे उनके बीच उम्र का अंतर 16 साल 35 दिन का था।

मियामी ओपन के इस मुकाबले में बारिश ने भी खलल डाला और मैच करीब साढ़े पांच घंटे की देरी से शुरू हुआ। हालांकि खेल के दौरान दोनों ही सेट टाई ब्रेकर में गए, जहां युवा मेन्सिक ने अपने दमदार खेल से जोकोविच को मात देने में सफलता पाई।

सबालेंका ने जीता पहला मियामी ओपन खिताब

महिला एकल में बेलारूस की शीर्ष वरीय आर्यना सबालेंका ने मियामी ओपन 2025 में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपना पहला मियामी ओपन खिताब जीता। उन्होंने अमेरिका की चौथी वरीय जेसिका पेगुला को 7-5, 6-2 से हराकर यह खिताब अपने नाम किया। यह उनके करियर का 19वां टूर खिताब है।

सबालेंका ने मैच के दौरान 24 विनर्स लगाए और 11 लाख डॉलर की इनामी राशि भी अपने नाम की। तीन बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन सबालेंका ने पिछले साल यूएस ओपन 2024 के फाइनल में भी पेगुला को सीधे सेटों में 7-5, 7-5 से मात दी थी।

वहीं पुरुष युगल मुकाबले में शीर्ष वरीय मार्सेलो अरेवालो और मेट पाविच की जोड़ी ने जूलियम कैश और लॉयड ग्लासपूल की छठी वरीय जोड़ी को 7-6, 6-3 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

Tags:    

Similar News