NZ vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड के बल्लेबाज ने रचा इतिहास, द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ सचिन के 100 क्लब में हुए शामिल

Update: 2024-12-07 15:16 GMT

Joe Root broke Rahul Dravid's big Record : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच वेलिंगटन में खेले जा रहे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिल रहा है। बता दें कि जो रूट (Joe Root) ने मैच के दौरान 50+ रन बनाकर राहुल द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया और साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर के '100 क्लब' में भी एंट्री कर ली है। इंग्लैंड के खिलाड़ी रूट ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 100 बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं। इस खिलाड़ी ने टेस्ट में अब तक 65 अर्धशतक और 35 शतक लगाए हैं। रूट से पहले राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने टेस्ट में 99 बार 50+ स्कोर बनाकर इतिहास में अपनी छाप छोड़ी थी।

सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में सबसे ऊपर

टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 50+ रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम दर्ज है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 119 बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं। इस क्लब में दूसरे स्थान पर रिकी पोंटिंग और जैक्स कैलिस हैं। दोनों दिग्गज टेस्ट मैचों में 103-103 बार यह उपलब्धि हासिल करने में सफल रहे।

Tags:    

Similar News