भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में हारी, कांस्य के लिए ग्रेट ब्रिटेन से होगा मैच
टोक्यो। ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना से 2-1 से हार गई है। अर्जेंटीना भारतीय टीम पर जीतद र्ज कर फाइनल में जगह बना ली है। मैच के दूसरे ही मिनट में भारतीय टीम को पेनल्टी कॉर्नर मिला और गुरजीत कौर ने इसे गोल में बदलकर भारत को 1-0 से आगे कर दिया।
मैच के 23वें मिनट में अर्जेंटीना की कप्तान मारिया ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर अर्जेंटीना को 1-1 की बराबरी दिला दी। मध्यांतर तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर रहीं।दूसरे हाफ के पांचवें और मैच के 35वें मिनट में अर्जेंटीना को पांचवां पेनल्टी कॉर्नर मिला,जिसे मारिया गोल में बदलने में कामयाब रहीं। यह मैच में उनका दूसरा गोल था। इस गोल के साथ ही अर्जेंटीना की टीम 2-1 से आगे हो गई और अंत मे यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ। भारतीय महिला टीम अब कांस्य पदक मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन का सामना करेगी।