PAK vs ZIM 2nd T20: एक साथ दो जीत, वर्ल्ड कप और टी20 रिकॉर्ड, पाकिस्तानी क्रिकेट का सुनहरा दिन....जानें कैसे
Lowest T20 Score : पाकिस्तान में आज जश्न का माहौल जरूर होगा, क्योंकि 3 दिसंबर का दिन पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद खास साबित हुआ है। इस दिन उन्होंने विश्व कप ट्रॉफी जीतने के साथ ही एक ऐतिहासिक कारनामा भी किया है। आज यानी 3 दिसंबर को पाक टीम ने पहली बार ब्लाइंड टी-20 विश्व कप जीता है और पाकिस्तानी टीम ने टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में जिम्बाब्वे को महज 57 रनों पर ऑलआउट करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया है।
इस मैच के दौरान जिम्बाब्वे की तरफ से सबसे ज्यादा रन ब्रायन बैनेट ने बनाए, जिन्होंने 21 रनों की पारी खेली। मैच का हाल देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे, जिम्बाब्वे के 9 बल्लेबाज रनों के मामले में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। खुशी की बात ये है कि दोनों ही कारनामे एक ही दिन हुए हैं।
ब्लाइंड टीम टी20 वर्ल्ड कप जीता
ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत साल 2012 में हुई थी। वही पाकिस्तानी टीम 2012 और 2017 में वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन दोनों बार उसे भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस बार पाकिस्तानी टीम ने हार नहीं मानी और फाइनल में बांग्लादेश को 10 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही उसने ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया है।