PAK vs BAN: सम्मान की लड़ाई में आमने-सामने होंगे पाकिस्तान और बांग्लादेश, जानें मुकाबले से जुड़ी अहम बातें...
Pakistan vs Bangladesh
Pakistan vs Bangladesh : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज का 9वां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। बता दें दोनों टीमें टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी हैं। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए जीत के साथ सम्मानपूर्वक विदाई लेने का मौका रहेगा। पाकिस्तान को अपने घरेलू मैदान का फायदा मिलेगा। वहीं बांग्लादेश भी अंतिम मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेगा। खासतौर पर मोहम्मद रिजवान और नजमुल हुसैन शांतो जैसे खिलाड़ी इस मैच में दमखम दिखाने के लिए तैयार होंगे। आइए जानते हैं इस मुकाबले से जुड़ी कुछ अहम बातें....
जानें कैसी होंगी रावलपिंडी की पिच
वैसे तो रावलपिंडी की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है, लेकिन आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले मुकाबले में परिस्थितियां थोड़ी अलग हो सकती हैं। दरअसल पिछले कुछ दिनों से रावलपिंडी में लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से पिच लगातार कवर्स से ढकी रही है। इस कारण पिच में नमी आ गई होगी। बता दें यह पिच तेज गेंदबाजों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। ऐसे में बल्लेबाजों को बेहद सतर्क रहने की जरूरत होगी। अगर उन्होंने थोड़ी भी लापरवाही बरती तो गेंदबाज अपने वैरिएशन का इस्तेमाल कर आसानी से विकेट निकाल सकते हैं।
बारिश होने की संभावना
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जाएगा, लेकिन इस मैच पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। रावलपिंडी में पिछले कुछ दिनों से मौसम खराब बना हुआ है। बता दें इस मैदान पर खेला गया पिछला मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया था। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 27 फरवरी को रावलपिंडी में 88% बारिश की संभावना है। वहीं इस मैच के वॉशआउट होने का खतरा काफी बढ़ गया है। अगर बारिश लगातार जारी रहती है तो फैंस को बिना किसी नतीजे के साथ निराश लौटना पड़ सकता है।
प्लेइंग-11 में होगा बदलाव?
पाकिस्तान : मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, सलमान आगा, खुशदिल शाह,फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ,अबरार अहमद।
बांग्लादेश: तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज,मेहदी हसन मिर्ज, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, मुस्तफिजुर रहमान,मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर),नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान)।