Ranji Trophy: रोहित शर्मा के टेस्ट करियर पर संकट के बादल, घरेलू क्रिकेट में इस तरह हुए आउट, VIDEO वायरल...
रोहित शर्मा का रेड बॉल क्रिकेट में खराब फॉर्म जारी है। उनका संघर्ष घरेलू क्रिकेट में भी दिखा, जहां रणजी ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मैच में वो सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।;
Ranji Trophy performance: रोहित शर्मा का रेड बॉल क्रिकेट में खराब फॉर्म लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। पिछली 15 टेस्ट पारियों में उन्होंने केवल 10.93 की औसत से 164 रन बनाए हैं। बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमजोर प्रदर्शन के बाद उनकी बल्लेबाजी पर सवाल खड़े होने लगे। फॉर्म वापस पाने के प्रयास में रोहित ने घरेलू क्रिकेट का रुख किया और करीब 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे।
23 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी करते हुए भी उनकी मुश्किलें खत्म नहीं हुईं, जहां वह 19 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल भी बड़ी पारी नहीं खेल सके।
उमर नज़ीर की धारदार गेंदबाज़ी के सामने रोहित शर्मा हुए बेबस
जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने की, लेकिन जम्मू-कश्मीर के तेज़ गेंदबाज़ों ने उन्हें कड़ी चुनौती दी। खासकर 6 फीट 4 इंच लंबे तेज़ गेंदबाज़ उमर नज़ीर ने रोहित को लगातार परेशान किया। उनकी सटीक लाइन और लेंथ के सामने रोहित कई बार बीट हुए। उमर ने 12 लगातार डॉट गेंदें फेंकी और 13वीं गेंद पर रोहित को आउट कर दिया। रोहित उनकी गेंदों को समझने में संघर्ष करते दिखे और महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
Nah man, this is embarrassing 😭 pic.twitter.com/4TTdRJAyBW
— Naeem (@NaeemCaptionn) January 23, 2025
यशस्वी लंबी पारी खेलने में नाकाम
अच्छे फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था, जहां उन्होंने 5 मैचों की सीरीज में 43 की औसत से 391 रन बनाए। इसमें 2 अर्धशतक और 1 शतक शामिल थे। लेकिन जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के इस मुकाबले में वो बड़ी पारी खेलने में असफल रहे। आत्मविश्वास से भरे यशस्वी ने पारी की दूसरी ही गेंद पर चौका लगाया, लेकिन 8 गेंदों में सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। उनका यह प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा।
रोहित शर्मा के टेस्ट करियर पर मंडराया संकट
टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म के चलते रोहित शर्मा की जगह खतरे में है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 पारियों में सिर्फ 31 रन बनाने वाले रोहित के लिए जून में इंग्लैंड दौरा निर्णायक साबित हो सकता है। पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में चयन की उम्मीदें अब उनके घरेलू प्रदर्शन पर टिकी हैं। अगर यहां भी नाकाम रहे, तो उनका टेस्ट करियर समाप्त हो सकता है।