Sara Tendulkar Director STF: Sachin Tendulkar की बेटी सारा ने संभाली बड़ी जिम्मेदारी, परिवार में खुशी की लहर

Update: 2024-12-04 14:02 GMT

Sara Tendulkar Director STF

Sara Tendulkar : सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar ) की बेटी सारा तेंदुलकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने लंदन से अपनी पढ़ाई पूरी की है। सचिन ने कुछ दिन पहले इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया था। अब सारा को एक अहम जिम्मेदारी मिली है। उन्हें सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन का डायरेक्टर (Director of Sachin Tendulkar Foundation) बनाया गया है। तेंदुलकर ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए शेयर की। सारा को पढ़ाई पूरी करने के बाद यह पद मिला है।

बता दें कि सारा तेंदुलकर ने लंदन से मास्टर डिग्री हासिल की है। उन्होंने क्लीनिकल एंड पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन में डिग्री हासिल की है। यह डिग्री न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स से जुड़ा विषय है। इसमें न्यूट्रिशन को लेकर पढ़ाई की जाती है। अब सारा को सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन का डायरेक्टर घोषित किया गया है।

पिता सचिन ने सारा के लिए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, "मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मेरी बेटी सारा तेंदुलकर 'सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन' से बतौर डायरेक्टर जुड़ गई हैं। उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से क्लीनिकल और पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन में मास्टर्स की डिग्री ली है।

जनकारी के मुताबिक सारा ने काफी समय पहले ही सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन के लिए काम करना शुरू कर दिया था। सारा नवंबर में राजस्थान के उदयपुर गई थीं। उन्होंने यहां के ग्रामीण इलाकों का दौरा किया और सरकारी स्कूलों में भी गईं। उन्होंने इस दौरे की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। सारा के साथ उनकी मां अंजलि तेंदुलकर भी थीं।

Tags:    

Similar News