Live मैच में हुआ हैरान कर देने वाला हादसा: खिलाड़ी को स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा मैदान से बाहर, देखें वीडियो

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में दो खिलाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर हुई, जिससे एक खिलाड़ी के मुंह पर गंभीर चोट आई और वह मैदान पर गिर पड़ा।

Update: 2025-01-03 15:36 GMT

Shocking accident happened in live match: बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2025 में शुक्रवार, 3 जनवरी को दरबार राजशाही और चटगांव किंग्स के बीच खेले गए सातवें मुकाबले में एक हैरान कर देने वाला वाकया हुआ। दरअसल, मैच की पहली पारी में दरबार राजशाही के शब्बीर होसैन और शफीउल इस्लाम के बीच एक कैच लपकते समय दोनों खिलाड़ियों के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस टक्कर में शब्बीर होसैन के मुंह पर गंभीर चोट लगी, जिससे वह दर्द के मारे पेट के बल गिर पड़े और हिलने-डुलने में भी असमर्थ थे। फिजियो ने तुरंत मैदान पर आकर उनकी जांच की और गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें स्ट्रेचर पर बाहर ले जाया गया।

चोट के बावजूद उस्मान खान की शानदार बल्लेबाजी

चटगांव किंग्स की बल्लेबाजी के दौरान 14वें ओवर में शब्बीर और शफीउल के बीच एक दर्दनाक हादसा हुआ। सोहाग गाजी की गेंद पर उस्मान खान का स्वीप शॉट बल्ले के एज से लगा और गेंद स्क्वायर लेग की दिशा में हवा में उड़ गई। शफीउल, जो शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े थे, और शब्बीर, जो बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर मौजूद थे, दोनों ने कैच के लिए दौड़ लगाई, लेकिन बिना एक-दूसरे को देखे दोनों आपस में टकरा गए। इस टक्कर में शब्बीर को गंभीर चोट आई। बावजूद इसके, उन्होंने दूसरी पारी में बल्लेबाजी की, लेकिन 5 गेंदों में सिर्फ 8 रन ही बना सके।

उस्मान खान की तूफानी सेंचुरी

दरबार राजशाही के दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई जोरदार टक्कर से उस्मान खान आउट होने से बच गए, जबकि वो शतक की ओर बढ़ रहे थे। इसके बाद उन्होंने केवल 48 गेंदों में तूफानी सेंचुरी पूरी की। चटगांव किंग्स के लिए ओपनिंग करते हुए उस्मान ने 62 गेंदों में 198 के स्ट्राइक रेट से 123 रन की धमाकेदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 6 छक्के लगाए। उनकी इस जबरदस्त पारी की बदौलत चटगांव किंग्स ने 20 ओवर में 220 रन का विशाल लक्ष्य सेट किया।

दरबार राजशाही के दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई जोरदार टक्कर से उस्मान खान आउट होने से बच गए, जबकि वो शतक की ओर बढ़ रहे थे। इसके बाद उन्होंने केवल 48 गेंदों में तूफानी सेंचुरी पूरी की। चटगांव किंग्स के लिए ओपनिंग करते हुए उस्मान ने 62 गेंदों में 198 के स्ट्राइक रेट से 123 रन की धमाकेदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 6 छक्के लगाए। उनकी इस जबरदस्त पारी की बदौलत चटगांव किंग्स ने 20 ओवर में 220 रन का विशाल लक्ष्य सेट किया।

Tags:    

Similar News