Shreyas Iyer: KKR के खिलाफ मैच से पहले पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर को मिली बड़ी खुशखबरी, ICC ने दिया खास तोहफा...

ICC Player of the Month
ICC Player of the Month: आईपीएल 2025 का रोमांच जोरों पर है। वहीं, दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी इस लीग में नाम कमा रहे हैं। इसी बीच टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर को बड़ी खुशखबरी मिली है। उनके दमदार प्रदर्शन के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने उन्हें खास सम्मान से नवाजा है। अय्यर ने पिछले महीने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी और टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे थे।
श्रेयस अय्यर को ICC का बड़ा सम्मान
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने मार्च 2025 के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीत लिया है। उन्होंने इस अवॉर्ड के लिए न्यूजीलैंड के जैकब डफी और रचिन रवींद्र को पछाड़ दिया है। श्रेयस अय्यर ने भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत में अहम भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उन्हें उनके लगातार फॉर्म और योगदान के लिए प्रशंसा मिली थी। भारत के लिए यह लगातार दूसरा मौका है जब उसने यह अवॉर्ड जीता है। इससे पहले फरवरी में शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया था।
🚨 BREAKING 🚨
— Sportskeeda (@Sportskeeda) April 15, 2025
Shreyas Iyer has been named the ICC Player of the Month (March) for his stellar performances in the Champions Trophy 2025! 🇮🇳🏏
Well deserved! 👏🔥#Cricket #ShreyasIyer #India #ICC pic.twitter.com/5LXTyAZH1R
इस बड़ी उपलब्धि पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए अय्यर ने कहा, "मार्च के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने पर मैं वाकई सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह पुरस्कार मेरे लिए बेहद महत्वपूर्ण है, खासकर उस महीने में जब हमने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। भारत की सफलता में योगदान देना हर क्रिकेटर का सपना होता है। मैं अपने सभी साथियों, कोच और सहयोगी स्टाफ का आभारी हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया।"
मार्च 2025 में श्रेयस अय्यर का प्रभावशाली प्रदर्शन
मार्च 2025 में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई। इस महीने के दौरान अय्यर ने कुल 3 वनडे मैच खेले और 57.33 की औसत से 172 रन बनाए। उन्होंने ग्रुप ए के मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 79 रन, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 45 रन बनाए। फाइनल में एक और अहम पारी खेलते हुए उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 48 रन बनाकर भारत को चैंपियन बनाने में योगदान दिया।
अय्यर का यह शानदार प्रदर्शन उनकी बल्लेबाजी क्षमता को साबित करता है। साथ ही यह भी दर्शाता है कि वे बड़े मैचों में कितना सटीक प्रदर्शन कर सकते हैं। उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन की बदौलत उन्हें ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड मिला।
लगातार दो बार भारतीय खिलाड़ी बने ICC Player of the Month
ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड में एक बार फिर भारतीय क्रिकेटरों का दबदबा देखने को मिला है। 2021 में पहली बार यह अवॉर्ड लगातार तीन भारतीय पुरुष खिलाड़ियों को दिया गया। बता दें कि जनवरी के लिए ऋषभ पंत, फरवरी के लिए रविचंद्रन अश्विन और मार्च के लिए भुवनेश्वर कुमार को यह सम्मान दिया गया। उसके बाद ऐसा कभी नहीं हुआ था कि ICC की ओर से लगातार दो बार यह अवॉर्ड भारतीय खिलाड़ियों को दिया गया हो। अब मार्च 2025 में श्रेयस अय्यर ने ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीतकर इतिहास में दूसरी बार यह कारनामा किया है।