Siraj vs Travis Head Fight: गेंदबाज और बल्लेबाज में तनातनी! एडिलेड टेस्ट में देखने को मिला नया विवाद
Siraj vs Head Fight VIDEO: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में जुबानी जंग देखना आम बात है। जब दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं तो आक्रामकता अलग ही लेवल की होती है। ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है , जहां इस तरह की जुबानी जंग की कई तस्वीरें सामने आई हैं। लेकिन इस बार सिराज और हेड मैदान पर आमने-सामने थे। एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच के दौरान मोहम्मद सिराज(Mohammad Siraj) और ट्रैविस हेड(Travis Head) आपस में भिड़ गए। मैच के बीच में दर्शकों को दोनों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली।
What is siraj saying...to head..#Siraj #AUSvIND pic.twitter.com/rRny0CJjdd
— Aayan KhaN (@_smiley_111) December 7, 2024
सिराज और हेड आपस में क्यों भिड़े?
जाहिर है, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में ऐसी तस्वीरें देखना आम बात है। इस जंग के पीछे की वजह ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का 82वां ओवर था। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई पारी का 82वां ओवर फेंकने आए सिराज की पहली गेंद पर ट्रैविस हेड ने चौका लगाया। वहीं दूसरी गेंद पर हेड रन नहीं बना सके। सिराज के ओवर की तीसरी गेंद पर हेड ने छक्का लगाया। फिर क्या था, सिराज की गेंदबाजी ने आक्रामक रूप ले लिया, चौथी गेंद पर हेड के स्टंप बिखर गए। अब जाहिर सी बात है कि अगर कोई गेंदबाज छक्का खाने के बाद बल्लेबाज के स्टंप बिखेर दे तो उसकी आक्रामकता को समझा जा सकता है। एडिलेड में भी ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला, जहां दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को घूरकर आक्रामकता दिखाते नज़र आए।