SL vs NZ: न्यूजीलैंड की आंधी में उड़ी श्रीलंका, सीरीज में मिली अजेय बढ़त, इस गेंदबाज ने बरपाया कहर
New Zealand performed Brilliantly: सोमवार, 30 दिसंबर को श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 45 रनों से जीत हासिल की। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। मुकाबले में न्यूजीलैंड की ओर से आक्रामक बल्लेबाजी के साथ-साथ जैकब डफी की अगुवाई में गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया, जिससे श्रीलंका की टीम हार का सामना करने पर मजबूर हो गई।
डफी की घातक गेंदबाजी नें श्रीलंका को हराया
न्यूजीलैंड ने टिम रोबिनसन (41), मार्क चैपमैन (42), और मिचेल हे (नाबाद 41) की शानदार पारियों की बदौलत 186 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 19.1 ओवर में केवल 141 रन पर सिमट गई। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में आठ रन से मिली जीत को बरकरार रखा। गेंदबाजी में डफी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट झटके। उन्होंने श्रीलंका के प्रमुख बल्लेबाज पथुम निसंका (37) और कुशल परेरा (48) को पवेलियन भेजने के साथ-साथ तीन गेंदों के भीतर वानिंदु हसरंगा (1) और महीश तीक्षणा (0) को भी आउट किया। इससे पहले उन्होंने पिछले मैच में 21 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे।
मैट हेनरी की घातक गेंदबाजी और हे की आक्रामक पारी ने बनाया मैच में अंतर
मैट हेनरी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 19वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर विकेट चटकाए और कुल 31 रन देकर दो विकेट लिए। वहीं, जैक फॉल्कस ने बिनुरा फर्नांडो (तीन रन) को आउट कर श्रीलंका की पारी को पांच गेंद शेष रहते समेट दिया। इससे पहले, रोबिनसन ने अपनी 34 गेंदों की पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए, जबकि चैपमैन ने 29 गेंदों में दो चौके और दो छक्के जड़कर टीम के स्कोर को मजबूती दी। विकेटकीपर बल्लेबाज हे ने 19 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे। उनकी इस आक्रामक पारी ने मैच में बड़ा अंतर पैदा किया और उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' के पुरस्कार से नवाजा गया।
तीसरा और अंतिम टी20 मुकाबला 2 जनवरी को खेला जाएगा, जिसमें श्रीलंका की टीम सीरीज में क्लीन स्वीप से बचने की कोशिश करेगी।