Ranji Trophy: हेलमेट से टकराई गेंद, फील्डर ने लपका कैच, रणजी ट्रॉफी में दिखा हैरान करने वाला नजारा, VIDEO

Update: 2025-02-21 10:44 GMT

Kerala vs Gujarat: रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में केरल और गुजरात के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में केरल के खिलाड़ी सचिन बेबी ने एक अविश्वसनीय कैच पकड़कर सभी क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया। उनका शानदार कैच सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत केरल ने गुजरात को मात देते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

सचिन बेबी ने इस तरह पकड़ा ‘चमत्कारी’ कैच

रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 457 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में गुजरात की टीम 9 विकेट खोकर 455 रन तक पहुंच गई थी और पहली पारी में बढ़त हासिल करने के लिए उसे मात्र 3 रन की जरूरत थी।

इसी बीच 174.4 ओवर में गुजरात के बल्लेबाज अरजान नागवासवाला ने एक जोरदार शॉट खेला, लेकिन गेंद फील्डर के हेलमेट से टकराकर स्लिप में खड़े सचिन बेबी के पास पहुंच गई। उन्होंने शानदार प्रतिक्रिया दिखाते हुए बिना कोई गलती किए कैच लपक लिया। अब उनका यह अविश्वसनीय कैच सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

केरल का 74 साल का सूखा खत्म

रणजी ट्रॉफी में केरल ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए 74 साल के लंबे इंतजार को खत्म कर दिया और पहली बार फाइनल में जगह बनाई। अब तक के रणजी ट्रॉफी इतिहास में केरल की टीम कभी फाइनल तक नहीं पहुंची थी, लेकिन इस बार उन्होंने नया इतिहास रच दिया है।

Tags:    

Similar News