Prague Masters: प्रज्ञानानंद और अराविंद के बीच मुकाबला ड्रॉ, जानें अंक तालिका का हाल...
Pragyanananda News : ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने प्राग मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के पांचवें दौर में भारत के अराविंद चिदंबरम के साथ मुकाबला ड्रॉ किया। इस परिणाम के साथ ही दोनों खिलाड़ियों ने 3.5 अंक जुटा लिए हैं, जिससे उन्हें प्रतियोगिता में पूरे एक अंक की बढ़त मिल गई है। वहीं, चीन के शीर्ष वरीयता प्राप्त वेइ यि, नीदरलैंड के अनीश गिरि, वियतनाम के कुआंग लीम ली और जर्मनी के विंसेंट केमेर 2.5 अंकों के साथ इनसे एक अंक पीछे हैं।
प्राग मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में बाकी चार प्रतियोगी छठे स्थान पर हैं, जिनमें चेक गणराज्य के डेविड नवारा और एंगुयेन थाइ डेइ वान, अमेरिका के सैम शैंकलैंड और तुर्किये के गुरेल एडिज शामिल हैं। इस राउंड रॉबिन टूर्नामेंट में कुल दस खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और अभी चार दौर बाकी हैं। इस दौर में केवल एक मुकाबले का परिणाम सामने आया, जिसमें वेइ यि ने शैंकलैंड को पराजित किया। वहीं, अनीश ने डेइ वान के खिलाफ ड्रॉ खेला, जबकि डेविड नवारा ने केमेर को ड्रॉ पर रोका। इसके अलावा, ली और एडिज के बीच का मुकाबला भी ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
भारत के इनियान ने कान ओपन शतरंज टूर्नामेंट में किया शानदार कब्जा
भारतीय ग्रैंडमास्टर पा इनियान ने फ्रांस में आयोजित कान इंटरनेशनल ओपन शतरंज टूर्नामेंट के अंतिम और नौवें दौर में अपने हमवतन वी प्रनेश को मात देकर खिताब अपने नाम किया। इनियान ने कुल 7.5 अंक अर्जित किए। दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय मास्टर आराध्य गर्ग दूसरे स्थान पर रहे। कजाखस्तान के मौजूदा विश्व जूनियर चैंपियन काजिबेक नोदेरबेक ने भी 7 अंक जुटाए, लेकिन टाईब्रेक के आधार पर उन्हें तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।