IND vs ENG: बल्लेबाजों का दम या गेंदबाजों की चाल, अहमदाबाद की पिच पर किसका होगा राज?

Update: 2025-02-11 16:14 GMT

IND vs ENG 3rd ODI Pitch Report

IND vs ENG 3rd ODI Pitch Report: टीम इंडिया ने सीरीज में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। नागपुर के बाद कटक में भी रोहित शर्मा की कप्तानी में इंग्लिश टीम को बुरी तरह मात दी। शुभमन गिल के शानदार प्रदर्शन के बाद अब रोहित शर्मा भी शानदार फॉर्म में लौट चुके हैं। दूसरे वनडे में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाते हुए शतक जड़ दिया।

मोहम्मद शमी को छोड़कर बाकी भारतीय गेंदबाजों ने इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अब सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे अहमदाबाद में खेला जाएगा जहां भारतीय टीम को विराट कोहली से एक बड़ी पारी की उम्मीद है। वहीं जोस बटलर की अगुआई वाली इंग्लिश टीम इस दौरे का समापन जीत के साथ करना चाहेगी।

ऐसी है अहमदाबाद की पिच?

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जो अपनी हाई-स्कोरिंग पिच के लिए प्रसिद्ध है। पहले यहां की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार मानी जाती थी लेकिन अब समय के साथ यह बल्लेबाजों के लिए एक आदर्श स्थल बन चुकी है। इस मैदान पर चौके-छक्कों की बौछार देखने को मिलती है खासकर टी-20 और वनडे मुकाबलों में। पिच से बेहतरीन बाउंस मिलता है जिससे बल्लेबाजों के लिए शॉट्स खेलना आसान हो जाता है। कटक की तरह ही यहां भी रन बनाने की भरमार हो सकती है।

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम के ऐसे हैं आंकड़े?

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम अब तक कुल 36 मैचों की मेजबानी कर चुका है। इनमें से 19 मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं जबकि 17 मैचों में मैदान पर रन चेज करने वाली टीम विजयी रही है। इसका मतलब है कि यहां टॉस का ज्यादा असर नहीं दिखता है। पहले पारी का औसत स्कोर 237 रन है जबकि दूसरी पारी में यह औसतन 208 रन रहा है। इस मैदान पर साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 365 रन बनाए थे जो कि इस स्टेडियम का सर्वाधिक स्कोर है। वहीं भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां 325 रन का लक्ष्य 47.4 ओवर में हासिल किया था।

Tags:    

Similar News