WPL 2025: सीजन का कल से होगा आगाज, एक क्लिक में जानें कब, कहां और कैसे देखें मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग...
सीजन का कल से होगा आगाज
WPL 2025 का आगाज: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले दो सीजन शानदार रहे और अब तीसरे सीजन का आगाज 14 फरवरी से होने जा रहा है। इस बार टूर्नामेंट के मैच भारत के 4 शहरों में खेले जाएंगे। WPL में 5 टीमें भाग लेती हैं। पहले सीजन में मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में ट्रॉफी जीती थी जबकि पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला टीम ने स्मृति मंधाना की कप्तानी में खिताब पर कब्जा किया था। WPL 2025 का पहला मैच 14 फरवरी को होगा। वहीं फाइनल मुकाबला 15 मार्च को खेला जाएगा।
The captains and coaches of the 5 TATA WPL teams gather for a technical briefing ahead of the third season of the tournament. pic.twitter.com/P8Qj97VLoA
— RCBIANS OFFICIAL (@RcbianOfficial) February 13, 2025
जानें कहां खेले जाएंगे मैच
विमेंस प्रीमियर लीग इस बार देश के चार शहरों में आयोजित किया जाएगा। ऐसा पहली बार होगा। टूर्नामेंट की शुरुआत वडोदरा से होगी उसके बाद मुकाबले बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके अलावा लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भी WPL के मैच होंगे। फाइनल मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में होगा।
बता दें WPL में 5 टीमें भाग लेंगी जिनमें गुजरात जाएंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वारियर्स शामिल हैं। लीग स्टेज के दौरान सभी टीमों को एक-दूसरे के खिलाफ कम से कम दो मुकाबले खेलने का मौका मिलेगा। प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा।
यहां देखें WPL 2025 के मैचों का लाइव टेलीकेस्ट
WPL 2025 सीजन के मैचों का सीधा प्रसारण फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा इन मुकाबलों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर की जाएगी। फैंस अपने स्मार्ट टीवी पर भी WPL मैचों का आनंद ले सकते हैं जिसके लिए उन्हें डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर लॉगिन करना होगा। इस बार सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे जबकि टॉस शाम 7 बजे लिया जाएगा।