Ranji Trophy Final: केरल-विदर्भ के बीच खिताबी जंग, जानें कब और कहां होगा मुकाबला...
Ranji Trophy Final
Ranji Trophy Final: रणजी ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले की तस्वीर साफ हो गई है। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों मुंबई, गुजरात, विदर्भ और केरल में से अब खिताबी जंग के लिए दो दावेदार सामने आ चुके हैं। केरल ने अपने 74 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई है। वहीं विदर्भ लगातार दूसरी बार और कुल चौथी बार फाइनल खेलने उतरेगा। आइए जानते हैं फाइनल मुकाबले की पूरी जानकारी...
केरल और विदर्भ आमने-सामने
रणजी ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल मुकाबला केरल और विदर्भ के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला 26 फरवरी से 2 मार्च तक नागपुर में आयोजित होगा। सेमीफाइनल में केरल ने गुजरात के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। मोहम्मद अजहरुद्दीन की नाबाद 177 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत केरल ने पहली पारी में 457 रन बनाए, जबकि गुजरात की टीम 455 रन ही बना सकी।
मुकाबला ड्रॉ होने के बावजूद पहली पारी में महज 2 रनों की बढ़त के आधार पर केरल ने इतिहास रचते हुए पहली बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई।
रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे सेमीफाइनल में मुंबई और विदर्भ के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में विदर्भ ने पहली पारी में 383 रन बनाए, जबकि मुंबई की टीम 270 रन पर ही सिमट गई। दूसरी पारी में विदर्भ ने 292 रन जोड़कर मुंबई के सामने 406 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा। मुंबई की आखिरी चार जोड़ी ने संघर्ष करते हुए 201 रन जोड़े, लेकिन इसके बावजूद टीम 80 रन से हार गई।
केरल ने रचा इतिहास
केरल और गुजरात के बीच खेला गया सेमीफाइनल मैच विवादों का कारण भी बना। केरल ने पहली पारी में 457 रन बनाए थे, जबकि गुजरात की टीम 9 विकेट खोकर 455 रन तक पहुंच गई थी। इसी दौरान नागवासवाला ने एक शॉट खेला लेकिन गेंद फील्डर के हेल्मेट से टकराकर हवा में चली गई। इसके बाद सचिन बेबी ने कैच कर लिया। अंपायर ने इसे आउट करार दिया, जिससे केरल को 2 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त मिली।