WPL 2025: UP Warriors की चमारी अट्टापट्टू टूर्नामेंट से बाहर, इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को मिला मौका...
Chamari Athapaththu WPL 2025
Chamari Athapaththu WPL 2025: भारत में WPL का जबरदस्त रोमांच देखने को मिल रहा है, लेकिन यूपी वॉरियर्स के लिए यह टूर्नामेंट अब तक चुनौतीपूर्ण साबित हुआ है। हाल ही में उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ 8 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी, हालांकि उससे पहले उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सुपर ओवर में हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की थी। लेकिन अब टीम को एक और बड़ा झटका लगा है, क्योंकि स्टार खिलाड़ी चमारी अट्टापट्टू ने टूर्नामेंट बीच में ही छोड़ दिया है।
उनकी गैरमौजूदगी का कारण चोट नहीं, बल्कि श्रीलंका का न्यूजीलैंड दौरा है। ऐसे में यूपी वॉरियर्स ने ऑस्ट्रेलिया की युवा बल्लेबाज जॉर्जिया वॉल को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है।
श्रीलंका की कप्तानी करेंगी चमारी अट्टापट्टू
श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी व्हाइट बॉल सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 4 मार्च से होगी। इससे पहले टीम को दो अभ्यास मैच भी खेलने हैं। इस महत्वपूर्ण दौरे के लिए श्रीलंकाई स्क्वाड की कमान चमारी अट्टापट्टू को सौंपी गई है, जिस वजह से उन्हें अपनी नेशनल टीम से जुड़ने के लिए WPL 2025 बीच में ही छोड़ना पड़ा। दिलचस्प बात यह है कि इस सीजन में यूपी वॉरियर्स ने अट्टापट्टू को अब तक एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं दिया था। माना जा रहा था कि टीम के कुछ विदेशी खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें आगे के मुकाबलों में प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता था, लेकिन नेशनल कमिटमेंट के कारण उन्हें बिना खेले ही टूर्नामेंट छोड़ना पड़ा।
यूपी वॉरियर्स में चमारी अट्टापट्टू की जगह लेंगी जॉर्जिया वॉल
यूपी वॉरियर्स ने चमारी अट्टापट्टू के रिप्लेसमेंट के तौर पर ऑस्ट्रेलिया की युवा बल्लेबाज जॉर्जिया वॉल को अपनी टीम में शामिल किया है। हाल ही में वॉल ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर अपनी बल्लेबाजी प्रतिभा का परिचय दिया था। हालांकि, उनके टी20 करियर का अनुभव अभी सीमित है, क्योंकि उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए केवल 3 टी20 मैच ही खेले हैं। इसके बावजूद उम्मीद है कि WPL 2025 में अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से कमाल कर सकती हैं।