IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में सबसे बड़ा स्कोर किसके नाम? जानें रिकॉर्ड तोड़ पारी की कहानी...
IND vs NZ
Champions Trophy Final: चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें खिताब के लिए जोर आजमाइश करेंगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस टूर्नामेंट के फाइनल में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर किसके नाम है?
दरअसल, इस लिस्ट में पाकिस्तान शीर्ष पर है। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पाकिस्तान ने फखर जमां के शतक की बदौलत भारत के खिलाफ 50 ओवर में 4 विकेट पर 338 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। बता दें यह अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में सबसे बड़ा स्कोर किसके नाम?
वहीं न्यूजीलैंड का नाम दूसरे स्थान पर है। चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के फाइनल में भारत के खिलाफ 265 रनों का सफल पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने यह मुकाम हासिल किया था। इससे पहले भारतीय टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए थे। इस दौरान सौरव गांगुली ने सबसे ज्यादा 117 रन जोड़े। सचिन तेंदुलकर ने 69 रनों की अहम पारी खेली थी। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में चौथे सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम है। 1998 के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने 47 ओवर में 6 विकेट पर 248 रन बनाकर जीत दर्ज की थी।
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पांचवां सबसे बड़ा स्कोर वेस्टइंडीज के नाम है, जिसने 1998 में खेले गए टूर्नामेंट के पहले संस्करण में 49.3 ओवर में 245 रन बनाए थे। हालांकि, उस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को हराकर खिताब अपने नाम किया था। उस समय चैंपियंस ट्रॉफी को नॉकआउट ट्रॉफी के नाम से जाना जाता था। इस तरह चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने के मामले में पाकिस्तान पहले स्थान पर है। वहीं भारतीय टीम इस सूची में तीसरे नंबर पर है।