ZIM vs AFG: अफगानी गेंदबाजी ध्वस्त, जिम्बाब्वे की तिकड़ी का तूफान, सर्वोच्च स्कोर का नया रिकॉर्ड
ZIM vs AFG 1st test highest score: अफगानिस्तान के खिलाफ जारी दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे ने एक ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। मेज़बान टीम ने तीन शतकवीरों की मदद से 586 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो जिम्बाब्वे के टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले उनका सर्वोत्तम स्कोर 563/9 (पारी घोषित) था, जो जनवरी 2001 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट पारी में था और वह मैच ड्रॉ हुआ था। इस शतकीय प्रदर्शन के साथ जिम्बाब्वे ने टेस्ट क्रिकेट में छठी बार 500 रन का आंकड़ा पार किया है।
तीन बल्लेबाजों ने लगाया शतक
जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में शानदार प्रदर्शन किया। टीम के तीन खिलाड़ियों ने शतक जमाए, जिनमें सीन विलियम्स ने सबसे ज्यादा 154 रन बनाए। कप्तान क्रेग इरविन ने 104 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, जबकि ब्रायन बेनेट ने नाबाद 110 रन बनाए। ओपनर बेन करन ने 68 रन बनाए। इससे पहले, 2001 में जिम्बाब्वे के लिए ट्रेवर ग्रिपर (112), एंडी फ्लावर (114*) और क्रेग विशार्ट (114) ने बांग्लादेश के खिलाफ चटोग्राम में शतक बनाए थे। वहीं, 1995 में पाकिस्तान के खिलाफ एंडी फ्लावर (201*), ग्रांट फ्लावर (156) और गाइ व्हिटाल (113*) ने भी शतक लगाए थे।
ब्रायन बेनेट ने शतक बनाकर रचा इतिहास
अपनी शतक पारी के दौरान, सीन विलियम्स डेव हॉटन के बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले जिम्बाब्वे के दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। वहीं, ब्रायन बेनेट (21 साल 46 दिन) जिम्बाब्वे के तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए जिन्होंने टेस्ट शतक जमाया। वह हैमिल्टन मसाकाद्जा (17 साल 352 दिन) के बाद इस मुकाम तक पहुंचे। 21 वर्षीय बेनेट ने इस साल की शुरुआत में आयरलैंड के खिलाफ बेलफास्ट में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी, जहां वह दो पारियों में केवल 18 रन ही बना सके थे।