नेशनल गेम्स में चमके MP के एथलीट: मध्यप्रदेश के नाम रहे 82 पदक, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खिलाड़ियों को दी बधाई...

Update: 2025-02-14 09:25 GMT

MP Athletes Shine at National Games: मध्यप्रदेश के लिए गर्व का क्षण तब हुआ जब राज्य के खिलाड़ियों ने हाल ही में उत्तराखंड में आयोजित नेशनल गेम्स में शानदार प्रदर्शन किया । वहीं कुल 82 पदक जीतकर देशभर में चौथा स्थान हासिल किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस उपलब्धि पर राज्य के सभी खिलाड़ियों और टीम स्टाफ को बधाई दी है।  

मुख्यमंत्री ने कहा, "यह प्रसन्नता का विषय है कि मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और समर्पण से यह शानदार उपलब्धि हासिल की। राज्य सरकार खेलों और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और हम आगे भी इस दिशा में काम करेंगे।"




मध्यप्रदेश में गोल्ड मेडलिस्ट को मिलेगा 6 लाख रुपए का इनाम

उत्तराखंड नेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को अब मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 6 लाख रुपए दिए जाएंगे जो पहले 5 लाख थे। इसके अलावा सिल्वर मेडलिस्ट को 4 लाख और ब्रॉन्ज मेडल विजेताओं को 3 लाख रुपए दिए जाएंगे। यह राशि पहले 3.20 लाख और 2.40 लाख रुपए थी। यह ऐलान खेलों से पहले किया गया था।

खेलों के आखिरी दिन एमपी ने जीते 5 गोल्ड और कुल 12 मेडल

नेशनल गेम्स 2025 के आखिरी दिन मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। मलखम्ब में 4 गोल्ड और 3 सिल्वर, मोर्डन पेटाथलॉन में 1 गोल्ड, कैनोइंग में 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज, रेसलिंग में 1 सिल्वर, और महिला हॉकी टीम ने 1 सिल्वर मेडल जीता। इस तरह 13 फरवरी को मध्य प्रदेश ने कुल 5 गोल्ड समेत 12 मेडल जीते। अब तक राज्य ने कुल 33 गोल्ड, 26 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल के साथ 82 मेडल अपने नाम किए हैं जो पिछले नेशनल गेम्स से कम हैं।

मलखम्ब में मध्य प्रदेश ने किया अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

मलखम्ब में मध्य प्रदेश ने अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 12 मेडल जीते हैं, जिसमें 7 गोल्ड, 3 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज शामिल हैं। मलखम्ब एपरेटस-पोल व्यक्तिगत विमेंस कैटेगरी में अनुष्का नायक ने 8.40 के स्कोर के साथ गोल्ड जीता और महाराष्ट्र की रुपाली को हराया। इसी इवेंट के मेंस कैटेगरी में प्रणीत यादव ने गोल्ड और कुंदन कच्छावा ने सिल्वर जीते। आल राउंड इंडिविजुअल विमेंस मुकाबले में जेसिका प्रजापति ने गोल्ड और अनुष्का नायक ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। वहीं आल राउंड इंडिविजुअल विमेंस कैटेगरी में कुंदन कच्छावा ने गोल्ड और देवेन्द्र पाटीदार ने सिल्वर मेडल जीते।

Tags:    

Similar News