दिग्विजय सिंह पर मानहानि केस के गवाह विधायक सतीश सिकरवार का जमानती वारंट जारी
पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर कोर्ट में मानहानि का मामला चल रहा है। इस मामले में विधायक सतीश सिकरवार गवाह हैं।;
ग्वालियर। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ चल रहे मानहानि के केस के गवाह विधायक सतीश सिंह सिकरवार का जमानती वारंट जारी किया गया है। सिकरवार कोर्ट में पेशी पर नहीं आ रहे हैं। कोर्ट ने सोमवार को उनके विरुद्ध 1000 रुपए का जमानती वारंट जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई 22 जनवरी को होगी ।
पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर कोर्ट में मानहानि का मामला चल रहा है। इस मामले में विधायक सतीश सिकरवार गवाह हैं। केस में चल रही पेशियों पर विधायक सतीश सिकरवार पेश नहीं हो रहे थे। ऐसे में कोर्ट ने उनके खिलाफ एक हजार रुपए का जमानती वारंट जारी किया है। यदि इस वारंट के बाद भी विधायक कोर्ट में पेश नहीं होंगे तो उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया जाएगा।