Union Carbide Waste: पीथमपुर में यूका का कचरा जलने से पहले जीतू पटवारी ने किया बड़ा दावा, कहा - झूठा साबित हुआ तो...

Update: 2025-02-28 03:48 GMT

Pithampur Union Carbide waste : मध्य प्रदेश। धार के पीथमपुर में 28 फरवरी, यानी आज से यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाए जाने का ट्रायल रन शुरू हो गया है। इसके खिलाफ स्थानीय लोगों ने खूब विरोध किया था। कांग्रेस द्वारा भी भोपाल गैस कांड के इस जहरीले कचरे को पीथमपुर में जलाए जाने का विरोध किया जा रहा है। अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का एक बयान सामने आया है।

जीतू पटवारी ने कहा - "पीथमपुर और इंदौरवासियों, मैं फिर मुख्यमंत्री और भाजपा सरकार के पूरे तंत्र को चुनौती देता हूं - यदि यूनियन कार्बाइड के कचरे में जहर नहीं है, तो रामजी कंपनी के आसपास के 10 किमी क्षेत्र में पानी की जांच करवा ले, यदि कैंसर के तत्व नहीं मिले, तो मैं सार्वजनिक माफी मांग लूंगा।"

"सीएम डॉ. मोहन यादव सरकार याद रखे कोर्ट की आड़ लेकर जनभावना को जिस तरीके से नजरअंदाज किया जा रहा है, उसकी गंभीर कीमत आने वाली नस्लों को चुकानी पड़ेगी! मैं फिर दोहरा रहा हूं इंदौर ने भाजपा को कई विधायक, सांसद और महापौर दिए, किंतु भाजपा बदले में कैसा जहर दे रही है, ये आने वाली पीढ़ियां बताएंगीं! मैं मुख्यमंत्री, इंदौर के दो-दो मंत्री, कलेक्टर के साथ पूरे सरकारी तंत्र को चुनौती देते हुए फिर कह रहा हूं, मेरे साथ चलें, पानी के सैंपल की जांच कर लें, स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।"

यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाए जाने के लिए पीथमपुर की रामकी कंपनी को 126 करोड़ रुपए दिए गए हैं। दो जनवरी को कचरा कड़ी सुरक्षा के बीच पीथमपुर पहुंचा था। इसके बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था। 56 दिन बाद यहां खड़े कंटेनर खोले गए थे। आज कचरा भस्मक में डाला जा रहा है। 800 डिग्री सेल्सियस से अधिक के तापमान पर यह कचरा जलाया जाएगा।

Tags:    

Similar News