बैतूल: मुलताई में मिली नकली यूरिया बनाने वाली फैक्ट्री, 30 रुपए का माल 1300 में बेचते थे
बैतूल, मध्यप्रदेश। बैतूल के मुलताई में नकली लिक्विड यूरिया फैक्ट्री पर छापेमारी की गई है। अधिकारियों को छापेमारी में ब्रांडेड कंपनियों की बाल्टी मिली है। इनमें नकली लिक्विड यूरिया भरा जाता था। पुलिस द्वारा बताया गया है कि, 30 रुपए का माल तैयार करके आरोपी बाजार में नकली यूरिया 1300 रुपए में बेचते थे।
मध्यप्रदेश पुलिस ने बैतूल जिले में नकली यूरिया फैक्ट्री का भांडाफोड़ कर 1830 लीटर नकली यूरिया जब्त किया है। बताया जा रहा है कि, यह गिरोह लंबे समय से नकली यूरिया बनाकर किसानों और ग्राहकों को बेवकूफ बना रहा था।
पुलिस द्वारा यह कार्रवाई एक कंपनी की शिकायत के बाद की गई। कंपनी द्वारा शिकायत की गई थी कि, एक गिरोह उसके नाम का उपयोग करके नकली लिक्विड यूरिया बना रहा है और इसे मार्केट में बेच रहा है। पुलिस ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मुलताई थाना क्षेत्र में इस नकली यूरिया फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया है।
पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मालेगांव के पास स्थित बायोडीजल पंप पर छापेमारी की थी। मौके पर गल्फ कंपनी का लोगो लगा 130 लीटर नकली लिक्विड यूरिया जब्त किया गया है। पुलिस ने पंप प्रबंधक हिमांशु पाठेकर के खिलाफ 63 कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।