Betul News: नशीला पदार्थ बेचने के संदेह में उप निरीक्षक ने युवक को हाथ बांधकर पीटा, हुए निलंबित
Betul News: बेतुल से एक मामला सामने आया है जहां युवक को सिर्फ इसीलिए पीटा गया क्योंकि उसके ऊपर नशीला पदार्थ बेचने का संदेह था l
Betul News: बेतुल से एक घटना सामने आई है जहां एक युवकों को बंधक बनाकर पीट दिया गया l और ये सिर्फ इसीलिए क्योंकि उसके ऊपर पुलिस उप निरीक्षक को नशीले पदार्थ बेचने का शक था l पीड़ित युवक का नाम अजय फरकाड़े है l पीड़ित युवक ने इस घटना के बारे में खुद जानकारी दी l पीड़ित युवक को उप निरीक्षक थाने ले जाकर उसके हाथ को बांधकर पाइप से पिटाई करते है l उप निरीक्षक का नाम सुनील सरेयाम है l
खिड़की से बांधकर युवक को पीटा
पीड़ित युवक ने अपनी आपबीती खुद बताई l युवक ने बताया कि वह बस स्टैंड पर ब्रेड–बिस्किट बेचने का काम करता है। मुलताई थाने से आए दो पुलिसकर्मी उसे पकड़कर ले गए। और वहां पर उप निरीक्षक ने उस पर बिना कुछ सुने नशीला पदार्थ बेचने का आरोप लगा दिया l और बाद में युवक को रस्सी से खिड़की पर बांध कर पाइप से पीटना शुरू कर दिया l
उप निरीक्षक हुआ निलंबित
युवक को बेरहमी से पीटने वाले मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जाने के बाद काफी ज्यादा फैलने लगा l जिसके बाद मामले को लेकर संज्ञान लिया गया l बाद में पीड़ित अजय ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर दोषियों पर कारवाई की मांग की। मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस अधीक्षक ने आरोपित उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया है।