भोपाल: RKDF कॉलेज की एसिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर ऋचा पांडे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति पर हत्या का शक
RKDF कॉलेज की एसिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर ऋचा पांडे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Assistant Professor of RKDF College, Dr. Richa Pandey Dies : मध्य प्रदेश। भोपाल में आरकेडीएफ कॉलेज की एसिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर ऋचा पांडे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। कुछ माह पूर्व ही उनकी शादी हुईं थी। परिजनों का उनके पति पर हत्या का शक है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि, डॉक्टर के हाथ में इंजेक्शन लगाए जाने के निशान मिले हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला भोपाल के शाहपुरा थाना क्षेत्र का है। आरकेडीएफ कॉलेज की एसिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर ऋचा पांडे का शव उनके कमरे से बरामद हुआ है। पुलिस एफएसएल टीम के साथ जांच करने पहुंची। पुलिस द्वारा ऋचा पांडे के पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है।
ऋचा पांडे मूलतः उत्तरप्रदेश के लखनऊ की रहने वालीं हैं। चार महीने पहले ही उनकी शादी सतना के रहने वाले अभिजीत पांडे से हुई थी। अभिजीत पांडे पेशे से बीडीएस डॉक्टर हैं। एमपी नगर में अभिजीत पांडे का एक प्राइवेट क्लीनिक भी है।
ऋचा पांडे की कलाई पर इंजेक्शन के निशान होने की बात कही जा रही है। इस बात की आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है। पुलिस ने मौत के कारणों को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही ऋचा पांडे की मौत की वजह का खुलासा होगा।