MP Viral Video: BJP MLA गोलू शुक्ला के बेटे रूद्राक्ष की कारिस्तानी, देर रात मंदिर के पट खोलने की जिद की, बात नहीं मानने पर मारपीट

Update: 2025-04-13 03:30 GMT
BJP MLA गोलू शुक्ला के बेटे रूद्राक्ष की कारिस्तानी, देर रात मंदिर के पट खोलने की जिद की, बात नहीं मानने पर मारपीट
  • whatsapp icon

MP Viral Video : मध्यप्रदेश। भाजपा विधायक गोलू शुक्ला का बेटा इस समय मध्यप्रदेश में बीजेपी की किरकिरी की वजह बन गया है। विधायक गोलू शुक्ला के बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। बताया जा रहा है कि, विधायक गोलू शुक्ला का बेटा रूद्राक्ष देर रात मंदिर में दर्शन करने पहुंचा था। मंदिर के पट बंद होने पर उसने पट खोलने की जिद की। जब पुजारी के बेटे ने पट नहीं खोले तो उसके साथ मारपीट की।

मामला माता टेकरी का है। यहां 10 गाड़ियों के काफिले के साथ गोलू शुक्ला का बेटा चामुंडा मंदिर पहुंचा था। पुजारी के बेटे ने पट बंद होने की बात कही तो कथित तौर पर उसके साथ मारपीट हुई। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज में भी सामने आया है। घटना शुक्रवार देर रात का है लेकिन इसका वीडियो अब सामने आया है।

खबर लिखे जाने तक विधायक गोलू शुक्ला के बेटे के खिलाफ शिकायत किए जाने या खिलाफ पुलिस के एक्शन की कोई खबर सामने नहीं आई है। इस घटना पर अब तक भाजपा विधायक ने भी कोई टिप्पणी नहीं की है। यह भी बता दें कि, विधायक गोलू शुक्ला का बेटा रुद्राक्ष पहली बार विवाद में नहीं आया है। इसके पहले BRTS में गाड़ी चलाना, कभी हूटर लगा के दबंगई करना और दिलजीत दोसांझ के शो में उत्पाद मचाना, लगातार इस तरह की घटनाओं के चलते इंदौर विधायक गोलू शुक्ला का बेटा खबरों में रहा है।

देखिए विधायक गोलू शुक्ला के बेटे का वायरल वीडियो :

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने इस मामले पर कहा कि, "भाजपा के झांकीबाज विधायक के रीलबाज बेटे और उसके गुर्गों ने देवास के माता मंदिर को शायद अपनी निजी जागीर समझ लिया है !! सत्ता, पैसे और रीलबाजी के रूबाब में रात 01.00 बजे देवास के टेकरी मंदिर पहुंचकर उसे खुलवाने के लिए पुजारी जी के बेटे को पीट दिया! मोहन यादव की पुलिस ने भी खानापूर्ति कर ली और जांच के नाम पर अब सिर्फ लीपापोती की तैयारी की जा रही है! मध्यप्रदेश भाजपा में बिगड़ैल औलादों के रवैये को सत्ता का खुला संरक्षण, खुली गुंडई को बढ़ावा दे रहा है! क्या BJP संगठन इस कृत्य पर अपने विधायक से सवाल पूछेगा या नजर सिर्फ चिंतामणि पर है?"

Tags:    

Similar News