MP Cabinet: आज सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक, इन 7 नई नीतियों को मिल सकती है मंजूरी
MP Cabinet
MP Cabinet : मध्य प्रदेश। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की मत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। ग्लोबल इन्वेर्स्टर्स समिट से पहले होने वाली यह कैबिनेट बैठक कई मायनों में अहम है। सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट इस बार सात नई नीतियों को मंजूरी दे सकती है। यह बैठक मंत्रालय में दोपहर तीन बजे के करीब होगी।
बताया जा रहा है कि, एविएशन, ईवी, एमएसएमई, रिन्यूएब एनर्जी, टाउनशिप समेत सात नीतियों को मोहन यादव की कैबिनेट मंजूरी दे सकती है। भोपाल में पहली बार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित की जा रही है। इसी के मद्देनजर सरकार नई नीतियां लेकर आ रही है जिससे निवेश को बढ़ावा मिल सके और रोजगार के अवसर सृजित हों।
24 - 25 फरवरी को भोपाल में ग्लोबल इन्वेर्स्टर्स समिट आयोजित हो रही है। इस समिट में देश - विदेश के बड़े बिजनेसमैन, प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। समिट में निवेश को आकर्षित करने के लिए सरकार 21 नीतियों में बदलाव कर रही है।
नई टाउनशिप पॉलिसी :
इस पॉलिसी में व्यापार और आवासीय शहर को एकसाथ रखा गया है। पांच लाख और उससे अधिक आबादी वाले क्षेत्र में 20 हेक्टेयर से अधिक और 5 लाख से कम आबादी वाले क्षेत्र में 10 हेक्टेयर से अधिक टाउनशिप क्षेत्रफल निर्धारित किया गया है। 10 हेक्टेयर वाले टाउनशिप प्रोजेक्ट को ग्रीन बेल्ड से छूट मिलेगी। वहीं इस नीति के तहत उद्योग और टाउनशिप प्रोजेक्ट एक साथ लाए जा सकेंगे।
लेक व्यू होटल अशोका की लीज बढ़ाने पर विचार :
इस कैबिनेट बैठक में टूरिज्म डिपार्टमेंट के लेक व्यू होटल अशोका की लीज बढ़ाने के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। पर्यटन विभाग ने यह राजस्व विभाग से लीज पर लिया है। विभाग इस जमीन पर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप योजना के तहत 200 कमरों का एक होटल बनाने की योजना बना रहा है।