सात मरीजों की मौत के आरोपी चिकित्सक नरेंद्र यादव का मामला: मिशन अस्पताल प्रबंधन समिति के 9 लोगों पर केस दर्ज…

पुलिस रिमांड 4 दिन बढ़ी, 17 अप्रैल को करेंगे पेश, जबलपुर के चिकित्सक के फर्जी हस्ताक्षर कर कैथ लैब का रजिस्ट्रेशन करने का आरोप...;

Update: 2025-04-15 13:28 GMT
मिशन अस्पताल प्रबंधन समिति के 9 लोगों पर केस दर्ज…
  • whatsapp icon

दमोह/जबलपुर। दमोह के मिशन अस्पताल में सात मरीजों की मौत के आरोपी चिकित्सक नरेंद्र यादव उर्फ एन जॉन कैम 17 अप्रैल तक पुलिस रिमांड में है, जिसमें एसआईटी पूछताछ कर रही है। इस मामले में अब नया मोड़ आ गया।

पुलिस ने मिशन अस्पताल प्रबंधन समिति के खिलाफ सोमवार देर रात अवैध कैथ लैब संचालन का केस दर्ज किया है। दमोह पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि जबलपुर के चिकित्सक अखिलेश दुबे ने सीएमएचओ मुकेश जैन को शिकायत की थी कि उनके नाम का दुरुपयोग कर फर्जी पंजीयन से कैथ लैब चलाई जा रही है।

चिकित्सक दुबे ने ऑनलाइन दस्तावेजों में अपने फर्जी हस्ताक्षर पाए। सीएमएचओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है। आरोपियों में सेन्ट्रल इंडिया क्रिश्चियन मिशन के अशीम न्यूटन, फ्रेंक हैरीशन, इंदू लाल, जीवन मैसी, रोशन प्रसाद, कदीर यूसुफ, डॉ. अजय लाल, संजीव लैम्बर्ड और विजय लैम्बर्ड शामिल हैं।

इन सभी के खिलाफ मध्यप्रदेश उपचारगृह और रुजोपचार अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक सोमवंशी ने बताया कि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले की जांच जारी है। वहीं मिशन अस्पताल स्थित अवैध कैथ लैब एवं तथाकथित डॉ नरेंद्र यादव को लाने वाला दिलीप खरे था जो मिशन अस्पताल में ही कार्यरत है को अभी तक आरोपी नहीं बनाया गया।

आरोपी की जमानत अर्जी खारिज

आरोपी डॉ. नरेंद्र यादव उर्फ एन जॉन केम की पुलिस रिमांड 4 दिन के लिए बढ़ा दी गई है। इसी के साथ पंचम व्यवहार न्यायाधीश रिया सिंह ने आरोपी की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। आरोपी के वकील सचिन नायक ने बताया कि उन्होंने अपने पक्षकार की जमानत के लिए अर्जी लगाई थी। पुलिस रिमांड बढ़ाए जाने पर भी आपत्ति ली थी, लेकिन न्यायाधीश ने उनकी दलील नहीं मानी। अब एसआईटी पूछताछ के बाद 17 अप्रैल को फिर से आरोपी चिकित्सक को कोर्ट में पेश करेगी। 

Tags:    

Similar News