Invest MP in UK: यूके में “इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज इन मध्यप्रदेश” के इंटरैक्टिव सेशन में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, निवेश को लेकर कहीं ये बड़ी बातें…
Invest MP in UK: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव 24 - 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री यहां निवेशकों से मिल रहे हैं और उन्हें मध्यप्रदेश में निवेश करने के लिए आमंत्रित भी कर रहे हैं।
आज, मुख्यमंत्री लंदन, यूके में होटल ताज में आयोजित “इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज इन मध्य प्रदेश” कार्यक्रम में शामिल हुए और विभिन्न क्षेत्रों के उद्योगपतियों को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री ने यहां निवेश के लिए मध्य प्रदेश में अपार संभावनाओं और विकास के अवसरों पर प्रकाश डाला, इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा…
मध्यप्रदेश है असीम संभावनाओं से भरपूर राज्य…
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश निवेश के अनुकूल है यहां निवेश की असीम संभावनाएं हैं। मैं आप सभी को यहां निवेश करने के लिए आमंत्रित करता हूं।
मध्यप्रदेश, असीम संभावनाओं से भरपूर राज्य है...
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) November 26, 2024
मैं आप सभी को यहां निवेश करने के लिए आमंत्रित करता हूं : CM@DrMohanYadav51 @Industryminist1 @MEAIndia @investindia @ficci_india @IndianDiplomacy @InvestIndiaUK @FriendsofMP @HCI_London @UKIBC @VDoraiswami @sujitjoyghosh @MPIDC… pic.twitter.com/Pw5B4xv0Vi
आज का भारत, एक नया भारत है, जो हर चुनौती को पार कर निरंतर आगे बढ़ रहा है ...
आज का भारत, एक नया भारत है, जो हर चुनौती को पार कर निरंतर आगे बढ़ रहा है : CM@DrMohanYadav51 @Industryminist1 @MEAIndia @investindia @ficci_india @IndianDiplomacy @InvestIndiaUK @FriendsofMP @HCI_London @UKIBC @VDoraiswami @sujitjoyghosh @MPIDC #InvestMP… pic.twitter.com/gQ3jTI50sj
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) November 26, 2024
हमारी व्यापार और व्यवसाय नीतियां सरल, स्पष्ट और निवेशकों के लिए पूरी तरह अनुकूल हैं...
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का चमत्कारिक नेतृत्व प्रेरणादायक है... "वह जो कहते हैं, उसे पूरा करके दिखाते हैं"
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) November 26, 2024
हमारी व्यापार और व्यवसाय नीतियां सरल, स्पष्ट और निवेशकों के लिए पूरी तरह अनुकूल हैं : CM@DrMohanYadav51 @Industryminist1 @MEAIndia @investindia… pic.twitter.com/4FgFMfmb7q
आपका, हमारे प्रदेश में स्वागत है, अभिनंदन है
देश के प्रमुख उद्योगपतियों ने भी मध्यप्रदेश में निवेश के लिए रुचि दिखाई है।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) November 26, 2024
हम अपने प्रदेश की सभी व्यवस्थाओं की स्टडी कर यहां आए हैं।रेडीमेड गारमेंट्स और माइनिंग समेत अन्य क्षेत्रों में मध्यप्रदेश में अनेक संभावनाएं हैं।
आपका, हमारे प्रदेश में स्वागत है, अभिनंदन है : CM… pic.twitter.com/Ry4vE7DRtp
आज मध्यप्रदेश में निवेश के लिए लैंड बैंक, एनर्जी, इंफ्रास्ट्रक्चर अन्य संसाधनों की बड़े पैमाने पर उपलब्धता है
आज मध्यप्रदेश में निवेश के लिए लैंड बैंक, एनर्जी, इंफ्रास्ट्रक्चर अन्य संसाधनों की बड़े पैमाने पर उपलब्धता है। #InvestMP #GISMP2025 #InvestMPinUK pic.twitter.com/lEmmvtWb3f
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 26, 2024
27 से 30 नवंबर तक मुख्यमंत्री मोहन यादव जर्मनी दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे म्यूनिख और स्टटगार्ट जैसे प्रमुख औद्योगिक केंद्रों का दौरा करेंगे। उनकी यात्रा का उद्देश्य जर्मनी के उद्योगपतियों से मुलाकात करना और उनके साथ व्यक्तिगत बातचीत करना है। मुख्यमंत्री एसएफसी एनर्जी, बेर्लोचर और लेप ग्रुप जैसे प्रमुख संस्थानों के केंद्रों का भी दौरा करेंगे, जहां वे इनकी योजनाओं और संभावित साझेदारियों पर चर्चा करेंगे।