मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने पन्ना क्षेत्र को दी 100 करोड़ की योजनाओं की सौगात, साथ ही की यह महत्वपूर्ण घोषणा...
मध्यप्रदेश: आज मध्य प्रदेश के सीएम ने अपने पन्ना प्रवास के क्षेत्र के लिए 100 करोड़ की योजना की सौगात दी l
मध्यप्रदेश: प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गुरुवार को अपने पन्ना प्रवास पर क्षेत्र के लिए 100 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी। इस दौरान डॉ. यादव ने पन्ना के पॉलिटेक्निक ग्राउंड में आयोजित जल-कलश यात्रा, संत सम्मेलन एवं लोक कल्याण शिविर में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हित लाभ वितरण कर शुभकामनाएं भी दीं।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर छतरपुर के सटई स्टेडियम प्रांगण में केन-बेतवा लिंक परियोजना के अंतर्गत आयोजित 'किसान सम्मेलन' कार्यक्रम में कन्या पूजन कर विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना से बुंदेलखंड की तस्वीर बदलने जा रही है। यह क्षेत्र अब हरियाणा और पंजाब को भी पीछे छोड़ देगा। मुख्यमंत्री ने यहां कालेज खोलने की बात भी कही।
संसद में राहुल का व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण
पन्ना में मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने राहुल गांधी की हरकतों को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि संसद में उन्हें गरिमापूर्ण व्यवहार रखना चाहिए उनका यह व्यवहार निंदनीय है। संसद परिसर में इस तरह की किसी भी अवांछित हरकतों को उचित नहीं ठहराया जा सकता है। आज जो हुआ उसकी जितनी निंदा की जाए कम है।