सिंथेटिक ट्रैक का भूमि पूजन: देवास, इंदौर, उज्जैन और धार बनेंगे इंटीग्रेटेड महानगर, सीएम यादव बोले - संतुलित विकास होगा

Update: 2024-11-17 09:48 GMT

देवास सिंथेटिक ट्रैक का भूमि पूजन : मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम, देवास में सिंथेटिक ट्रैक का भूमि पूजन किया। सीएम ने कहा कि, देवास, इंदौर, उज्जैन और धार इंटीग्रेटेड महानगर बनेंगे।

सीएम यादव ने कहा, 'तुलजा भवानी और चामुंडा मां सब पर अपनी कृपा बरसाएं...मालवा क्षेत्र अपनी अनूठी विशेषताओं के लिए जाना जाता है। विशेष रूप से देवास ने औद्योगिकीकरण के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। हमने देवास, इंदौर, उज्जैन और धार को एकीकृत करते हुए एक समग्र महानगर के रूप में विकसित करने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। इसके लिए टेंडर भी किए गए हैं। यह पहल क्षेत्र के समग्र और संतुलित विकास को सुनिश्चित करेगी।'

'देवास में कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम और श्रीमंत तुकोजी राव पवार स्टेडियम से कई प्रतिभावान खिलाड़ी प्रदेश व देश को मिले हैं। श्रीमंत तुकोजी राव पवार की जन्म जयंती पर देवास को मिल रही सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक की सौगात से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने के अधिक अवसर प्राप्त होंगे।'

सीएम यादव ने देवास सिंथेटिक ट्रैक का भूमि पूजन कार्यक्रम में यह भी कहा कि, देवास में फोरलेन रिंगरोड बनने से समग्र विकास हो रहा है। देवास में जिस सिंथेटिक ट्रैक का भूमि पूजन हुआ वह 9वां ट्रेक होगा। इसके निर्माण क्र बाद खिलाडियों को 400 मीटर के 8 लेन सिंथेटिक ट्रैक की सुविधा मिलेगी।

मध्यप्रदेश से जुड़ी अन्य ख़बरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें


Tags:    

Similar News