Gwalior ED Raid: ग्वालियर में पूर्व सीनियर सब-रजिस्ट्रार के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, सौरभ शर्मा से जुड़ा है मामला
Gwalior ED Raid : मध्यप्रदेश। ग्वालियर में पूर्व सीनियर सब-रजिस्ट्रार केके अरेरा के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी हुई है। बताया जा रहा है कि, यह मामला आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा से जुड़ा है। ईडी अधिकारी शुक्रवार तड़के केके अरेरा के ठिकानों पर जांच करने पहुंचे हैं।
बताया जा रहा है कि, पूर्व सीनियर सब-रजिस्ट्रार केके अरेरा और विनय हासवानी बिजनेस पार्टनर हैं। ये वही व्यक्ति हैं जिनके भोपाल के मेंडोरी फ़ार्म हाउस पर एक फोर व्हीलर में 54 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए कैश मिला था। विनय हासवानी सौरभ शर्मा के मौसा और पूर्व डीएसपी मुनीश राजोरिया के दामाद हैं।
घर में नहीं है केके अरोरा :
ईडी ने सौरभ शर्मा के खिलाफ जांच तेज कर दी है लेकिन उससे जुड़ा कोई व्यक्ति ईडी की पकड़ में नहीं आ रहा है। केके अरोरा भी अपनी पत्नी के साथ घर पर मौजूद नहीं है। बताया जा रहा है कि, केके अरोरा अपनी पत्नी के साथ बेंगलुरु में हैं। छापेमारी के समय उनके किरायेदार घर पर मौजूद थे।
ईडी अधिकारी केके अरोरा के घर दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। उनके किरायेदार को भी बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है। छापेमारी को लेकर ईडी ने कोई जानकारी नहीं दी है।
सौरभ शर्मा के खिलाफ जांच कर रही तीन एजेंसियां :
बता दें कि, आरटीओ के पूर्व आरक्षक के ठिकाने पर लोकायुक्त ने दबिश दी थी। इसके बाद कई अहम् खुलासे हुए थे। करोड़ों की संपत्ति और नियुक्ति में धांधली की ख़बरों के बीच आयकर और ईडी ने भी जांच शुरू कर दी थी। जांच एजेंसियों ने सौरभ शर्मा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है बावजूद इसके अब तक सौरभ शर्मा अपनी पत्नी के साथ फरार है। उसने अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी लेकिन भोपाल की अदालत ने याचिका अस्वीकार कर दी थी।