Guna violence: हनुमान जयंती पर पथराव करने वालों के खिलाफ एफआईआर, गुना एसपी बोले बिना परमिशन निकाला जुलूस

Guna violence : मध्यप्रदेश। गुना में कल (रविवार, 12 अप्रैल) हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान पथराव की घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। गुना के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि, "हमें शाम करीब 7:45 बजे जुलूस के दौरान पथराव की घटना की सूचना मिली, जिसमें दो समुदाय आमने-सामने आ गए। सूचना मिलते ही हमने तुरंत अपनी फोर्स तैनात की और स्थिति को नियंत्रण में किया। फिलहाल स्थिति सामान्य है। एफआईआर भी दर्ज की गई है, जिसमें कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।"
गुना में हनुमान जयंती जुलूस में बवाल हो गया था। इस मामले से जुड़े कई वीडियो भी सामने आए हैं। गुना SP ने कहा था कि, 'जुलूस जब मस्जिद के पास पहुंचा तो दोनों तरफ से नारेबाजी हुई, इसके बाद पथराव हुआ। एक Video सामने आई है, जिसमें दोनों पक्ष एक–दूसरे पर पथराव कर रहे हैं। BJP पार्षद ओमप्रकाश कुशवाह ने इस मामले में FIR कराई है। एफआईआर के बाद विक्की खान, अमीन खान, गुड्डू, तौफीक सहित 5 लोग गिरफ्तार हुए हैं।
MP के गुना में हनुमान जयंती यात्रा में बवाल पर SP संजीव कुमार सिन्हा ने यह भी बताया कि, "वो जुलूस वहां से निकल रहा था, जिसकी कोई परमिशन नहीं ली गई थी और जबरदस्ती वहां से निकाला जा रहा था। एक खास समुदाय के धार्मिक स्थल (मस्जिद) के पास रोककर नारेबाजी की गई। जिससे दोनों पक्षों के बीच में विवाद की स्थिति हो गई। मैं खुद उस समय CCTV कैमरे में देख रहा था। अब दोनों पक्षों से बात की गई है, शांति बनी हुई है।"