बागेश्वर धाम: मंच पर बैठे पीएम मोदी के सामने पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा - भारत में मिलना चाहता है पाकिस्तान
मंच पर बैठे पीएम मोदी के सामने पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा - भारत में मिलना चाहता है पाकिस्तान
मध्य प्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैंसर हॉस्पिटल की नींव रखने के लिए बागेश्वर धाम आए हुए थे। इस दौरान पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने मंच से कहा कि, 'जब से नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने हैं तब से पाकिस्तान भी कह रहा है कि, हमें अपने में मिला लो।' धीरेन्द्र शास्त्री का यह बयान सुनकर पीएम मोदी मंच पर बैठे हंस पड़े।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा - कुछ लोग कहते हैं कि, मंदिरों से क्या होगा? हमने भी प्रधानमंत्री मोदी को निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि, हम आते हैं और बनाते हैं। आज के बाद हमारे बारे में बहुत कुछ बोला जाएगा लेकिन हमें उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। अब तक अस्पताल में मंदिर हुआ करते थे अब मंदिर में अस्पताल होगा।
नरेंद्र मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं तब से पाकिस्तान वाले भी कह रहे हैं कि, हमें भी अपने में मिला लो। विश्वामित्र का यह भारत आज विश्वगुरु की भूमिका निभा रहें हैं। बुंदेलखंड के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने जो किया वह अकल्पनीय है।
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने यह भी कहा कि, पीएम मोदी की माता के नाम पर कैंसर अस्पताल में एक वार्ड बनाया जाएगा। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने यह भी कहा कि, भले ही वे उनके विवाह में न आएं लेकिन इस अस्पताल के लोकार्पण में जरूर आयें। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने मंच से यह मांग भी की कि, कैंसर हॉस्पिटल को मेडिकल कॉलेज का दर्जा दिया जाए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को अपना छोटा भाई बताते हुए कहा कि, वे न केवल कैंसर अस्पताल के लोकार्पण में आएंगे बल्कि पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की बरात में भी शामिल होंगे।